Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PAN 2.0: QR Pan Card पाना आसान, इनटैक्स वेबसाइट पर जाकर फॉलो करें ये स्टेप

    Updated: Sun, 08 Dec 2024 06:00 PM (IST)

    PAN 2.0 apply online नवंबर के महीने में सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट (Pan 2.0 Project) का एलान किया था। इस प्रोजेक्ट के तहत अब यूजर आसानी से ई-पैन पा सकते हैं। यह पैन-कार्ड में क्यूआर कोड होगा जो इसे पुराने कार्ड से अलग बनाएगा। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप न्यू पैन कार्ड के लिए कहां जाकर अप्लाई करें।

    Hero Image
    PAN 2.0: न्ू पैन कार्ड पाना बहुत आसान

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार ने नवंबर महीने के अंत में PAN 2.0 प्रोजेक्ट (Pan 2.0 Project) लॉन्च किया था। इस प्रोजेक्ट में सरकार ने डिजिटल इंडिया के तहत नया पैन कार्ड (Pan Card) लॉन्च किया था। नए पैन कार्ड में QR कोड होगा। इस कार्ड को पुराने कार्ड से ज्यादा सेफ और सिक्योर बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी यह कार्ड पाना चाहते हैं तो बता दें कि इसके लिए आवेदन करने का तरीका काफी आसान है। आप इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

    कैसे करें अप्लाई?

    स्टेप 1: आपको सबसे पहले इनकम टैक्स के वेबसाइट (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/) पर जाना है।

    स्टेप 2: अब आप ई-पैन के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

    स्टेप 3: इसके बाद आपको Apply for Instant PAN को सेलेक्ट करना है।

    स्टेप 4: अब आपको अपना 12 डिजिट का आधर नंबर दर्ज करना होगा।

    स्टेप 5: आधार नंबर दर्ज करने के बाद लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें।

    स्टेप 6: अब सही ई-मेल आईडी और बाकी सभी जानकारी भरें और सबमिट करें।

    फॉर्म सबमिट करने के बाद करीब 30 मिनट में आपके ई-मेल आईडी पर ई-पैन (e-PAN) आ जाएगा। आप इसे पीडीएफ (PDF) फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहें तो NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के भी पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Fixed Vs Floating: फटाफाट खत्म हो जाए Loan, स्विच का ऑप्शन अपनाएं और कम ब्याज में खत्म करें लोन

    पैन 2.0 क्या है? (What is Pan 2.0?)

    पैन 2.0 भी एक तरह का पैन कार्ड है। यह पैन कार्ड डिजिटल है यानी यह पेपरलेस कार्ड है। इस कार्ड में क्यूआर कोड है। इस क्यूआर कोड के माध्यम से पैन होल्डर की जानकारी पाई जा सकती है। इस कार्ड में सभी जानकारी पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड होगी। सरकार फिजिकल कार्ड का इस्तेमाल कम करना चाहती है, इस वजह से पैन 2.0 को लॉन्च किया गया है।

    यह कार्ड पुराने कार्ड से ज्यादा सिक्योर भी है। इसके अलावा इस कार्ड के लिए आपको 15 दिन का इंतजार नहीं करना होगा। आवेदन के करीब 30 मिनट में आपके मेल-आईडी पर पैन कार्ड आ जाएगा। आपको बता दें कि इस कार्ड के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।

    यह भी पढ़ें: Investment Tips: कितनी भी हो सैलरी, ऐसे बनाएं बजट- कभी कम नहीं पड़ेंगे पैसे