भुखमरी में डूबा, IMF से कर्ज की भीख... पाकिस्तान में कोई कंपनी नहीं सेना के पास सबसे बड़ा बिजनेस
पाकिस्तान में महंगाई और कर्ज से जनता परेशान (Pakistan economic crisis) है वहीं पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army business) सबसे बड़ा कारोबारी साम्राज्य बन गई है। फौजी फाउंडेशन सबसे अमीर बिजनेस ग्रुप है जिसकी वैल्यू 5.9 अरब डॉलर है। सेना के संस्थान बैंकिंग कृषि मैन्युफैक्चरिंग और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में फैले हैं।

नई दिल्ली। चीन-रूस या चाहे भारत को देखें तो पाएंगे कि यहां सबसे बड़ा बिजनेस देश की कंपनियों के पास होता है। लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं है। पाकिस्तान की आम जनता एक तरफ महंगाई, बेरोजगारी और विदेशी IMF के कर्ज से त्रस्त है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army business) ने खुद देश का सबसे बड़ा कारोबारी साम्राज्य बना के रखा है।
नई वेल्थ पर्सेप्शन इंडेक्स (Wealth Perception Index 2025) रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का सबसे अमीर बिजनेस ग्रुप कोई प्राइवेट कंपनी नहीं बल्कि आर्मी का फौजी फाउंडेशन (Fauji Foundation) है। इसकी कुल वैल्यू करीब 5.9 अरब डॉलर (करीब 50 हजार करोड़ रुपये) है।
सेना का अरबों डॉलर का बिजनेस
आर्थिक नीति और बिजनेस डेवलपमेंट थिंक टैंक (EPBD) की इस रिपोर्ट के मुताबिक सेना का कारोबार सिर्फ डिफेंस तक सीमित नहीं है। बल्कि फौजी फाउंडेशन, आर्मी वेलफेयर ट्रस्ट और डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (DHA) जैसे संस्थान बैंकिंग, कृषि, मैन्युफैक्चरिंग, रियल एस्टेट, एजुकेशन और रिटेल तक में फैले हुए हैं।
रिपोर्ट की मानें तो सिर्फ फौजी फाउंडेशन ही नहीं, बल्कि सेना से जुड़े 9 और कारोबारी समूह की वैल्यू भी 1-1 अरब डॉलर से भी ज्यादा है। ये संगठन टैक्स छूट, सरकारी जमीन और नियमों में छूट जैसी सुविधाओं से चलते हैं, जिनसे आम सिविलियन बिजनेस मुकाबले में टिक नहीं पाते।
यह भी पढ़ें: क्या Donald Trump भारत से टैरिफ पर करना चाह रहे बातचीत? घर के लोगों ने सुनाई खरी-खोटी कहा 'पाकिस्तानी साथी'
जनता में गरीबी, सेना हुई मालामाल
रिपोर्ट में बड़ा विरोधाभास सामने आया है कि एक तरफ सेना अरबों डॉलर का बिजनेस चला रही है। इसके अलावा टैंक और फाइटर जेट खरीद रही है तो वहीं दूसरी ओर आम पाकिस्तानी जनता अपने जीवनयापन के लिए संघर्ष कर रही है।
पाकिस्तान की 44.7% आबादी गरीबी रेखा से नीचे
विश्व बैंक के 2025 के आंकड़े बताते हैं कि पाकिस्तान की लगभग 44.7% आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीने के लिए मजबूर है। जिनकी अमदनी $4.20/दिन से नीचे है। इनमें से 16.5% लोग यानी करीब 4 करोड़ पाकिस्तानी नागरिक तो चरम गरीबी में हैं, जिनकी आमदनी $3/दिन से भी कम है। पाकिस्तान की प्रति व्यक्ति आय $6,950 पर अटकी हुई है, जो पड़ोसी देशों से काफी पीछे है।
पाकिस्तान की भारत से तुलना
करीब 6 अरब डॉलर की वैल्यू के साथ पाकिस्तान आर्मी का फौजी फाउंडेशन भारत की कुछ मध्यम आकार की कंपनियों जैसे अपोलो हॉस्पिटल्स या JSW एनर्जी के बराबर है। लेकिन यह अब भी भारतीय दिग्गज कंपनियों जैसे HDFC बैंक ($145 अरब डॉलर) या टाटा समूह ($436 अरब डॉलर) की तुलना में बहुत छोटा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।