Oswal Pumps IPO: ओपन हुआ ओसवाल पंप्स का आईपीओ, पैसा लगाने से पहले देखें लेटेस्ट GMP, ये रही प्राइस बैंड डिटेल
Oswal Pmps IPO News मोटर्स पाइप और सोलर पंपिंग सिस्टम का प्रोडक्शन व बिजनेस करने वाली कंपनी ओसवाल पंप्स का आईपीओ 13 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है। इस आईपीओ का साइज 1387 करोड़ रुपये है जिसमें 890 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 497 करोड़ के स्टॉक ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत प्रमोटर बेच रहे हैं।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज भारी गिरावट के बीच ओसवाल पंप्स का आईपीओ (Oswal Pumps IPO News) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। खास बात है कि इस कंपनी के शेयरों का प्राइस ग्रे मार्केट में तेजी से बढ़ा है। ओसवाल पंप्स के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 65 रुपये है। ऐसे में यह इशारा कर रहा है कि हर शेयर पर निवेशकों को इश्यू प्राइस के मुकाबले 10 फीसदी से ज्यादा का फायदा हो सकता है।
हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम सिर्फ संभावनाओं पर आधारित है, यह आधिकारिक रूप से सही नहीं है। आइये आपको बताते हैं ओसवाल पंप्स के पब्लिक इश्यू से जुड़ी डिटेल...
IPO का प्राइस बैंड और लॉट साइज
ओसवाल पंप्स के इस पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 584 से 614 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है, और एक लॉट में 24 स्टॉक हैं। अगर आप रिटेल निवेशक की कैटेगरी में इस आपीओ का एक लॉट खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हायर प्राइस बैंड के साथ 14736 रुपये का निवेश करना होगा।
क्या है इश्यू की लास्ट डेट
ओसवाल पंप्स का आईपीओ 13 जून से खुला है और 17 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। 20 जून को एनएसई और बीएसई दोनों पर इस आईपीओ के लिस्टिंग होने की उम्मीद है। इस आईपीओ का साइज 1387 करोड़ रुपये है, जिसमें 890 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 497 करोड़ के स्टॉक, ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत प्रमोटर बेच रहे हैं।
ये भी पढ़ें- शेयर खरीदने के लिए ब्रोकर को UPI से करते हैं पेमेंट? सेबी बदलने जा रहा है इसका सिस्टम
क्या हैं कंपनी का कारोबार
ओसवाल पंप्स, हरियाणा स्थित कंपनी है, जो मोटर्स, पाइप और सोलर पंपिंग सिस्टम का प्रोडक्शन और बिजनेस करती है। ओसवाल सोलर स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और ओसवाल ग्रीन इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड, इसकी सब्सिडरीज हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां आईपीओ को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।