Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस IPO में टिकी है सभी निवेशकों की नजर, GMP 50 रुपये से भी ज्यादा, यहां देखें डिटेल

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 12:05 PM (IST)

    IPO News इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन कल यानी 16 जून को बंद होने वाला है। सुबह 11.22 बजे Oswal Pump IPO का GMP 50 रुपये से भी ज्यादा दर्ज किया गया है। वही ये मैन बोर्ड कैटेगरी का आईपीओ होने वाला है। इसलिए इसमें जोखिम भी कम है। आइए इस आईपीओ के बारे में सारी जानकारी देख लेते हैं।

    Hero Image
    इस IPO का ग्रे मार्केट में चल रहा है अच्छा खासा प्रीमियम

     नई दिल्ली। Oswal Pump IPO में निवेश के लिए बस कुछ दिन और बचे हैं। इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन कल यानी 17 जून, मंगलवार को क्लोज हो जाएगा। ग्रे मार्केट में सुबह 11.28 बजे इस आईपीओ का प्रीमियम 51 रुपये दर्ज किया गया है। यहीं कारण है की सभी की नजरें इसमें टिकी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवेशक कल यानी 17 जून शाम 5 बजे तक Oswal Pump IPO का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसे खरीदने के लिए न्यूनतम कितने पैसे निवेश करने होंगे।

    Oswal Pump IPO से जुड़ी डिटेल

    Oswal Pump ने अपने आईपीओ का पब्लिक ऑफर 13 जून को शुरू किया था। ये कल 17 जून को बंद होने जा रहा है। इसका प्राइस बैंड (Oswal Pump IPO Price Band) 584 रुपये से लेकर 614 रुपये तक होने वाला है। कंपनी ने अपने आईपीओ का लॉट साइज (Oswal Pump IPO Lot Size) 24 शेयर्स का रखा है।

    इसे खरीदने के लिए निवेशकों को 14,736 रुपये निवेश करने होंगे। निवेशक इसे आज शाम 5 बजे तक खरीद सकते हैं।

    कौन है Registrar?

    Oswal Pump IPO का Registrat Mufg Intime India Private Limited को रखा गया है।

    कब होगी Oswal Pump IPO की अलॉटमेंट?

    इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक इस आईपीओ की अलॉटमेंट 18 जून को हो सकती है। कंपनी आईपीओ जारी कर 1387.34 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आप अलॉटमेंट स्टेटस Registrar की वेबसाइट और एनएसई, बीएसई में चेक कर सकते हैं।

    NSE पर कैसे करें चेक?

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको एनएसई की वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- यहां Equity & SME IPO Bid ऑप्शन का चयन करें।

    स्टेप 3- इसके बाद जो भी ऑप्शन आपको मिलेगा इसमें से कंपनी के नाम का चयन करें।

    स्टेप 4- अब आपके पास दो ऑप्शन है, पैन नंबर या एप्लीकेशन नंबर। इनमें से किसी एक का चयन करें।

    स्टेप 5- अंत में सबमिट पर क्लिक कर, आपको स्टेटस शो हो जाएगा।

    BSE पर कैसे करें चेक?

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको Bse Application Check गूगल पर सर्च करना होगा।

    स्टेप 2- वेबसाइट पर आने के बाद यहां इश्यू टाइप में से इक्विटी या डेट किसी एक का चयन करें।

    स्टेप 3- फिर Issue Name वाले ऑप्शन पर कंपनी का नाम चुने।

    स्टेप 4- इसके बाद एप्लीकेशन या पैन नंबर में से कोई एक दर्ज करें।

    स्टेप 5- लास्ट में I’m not a Robot पर क्लिक कर Serach पर टेप करें। अंत में आपको स्क्रीन पर स्टेटस दिख जाएगा।

    इस तरह से आप तीन अलग-अलग तरीके से अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:-New IPO: आज से खुलेंगे 2 नए IPO, ₹20 से ज्यादा है GMP, पढ़ें प्राइस बैंड और लॉट साइज की डिटेल