Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New IPO: आज से खुलेंगे 2 नए IPO, ₹20 से ज्यादा है GMP, पढ़ें प्राइस बैंड और लॉट साइज की डिटेल

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 09:05 AM (IST)

    आज 16 जून को प्राइमरी मार्केट में दो नए आईपीओ (IPO Today) की एंट्री होने वाली है। इनमें से एक आईपीओ का जीएमपी (IPO GMP) 22 रुपये है। इन दोनों ही आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आज सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा। ये 18 जून को बंद होगा। आइए इन दोनों आईपीओ के बारे में डिटेल में जानते हैं।

    Hero Image
    आज खुलेंगे दो नए आईपीओ Samay Project और Patil Automation में निवेश का मौका

     नई दिल्ली। प्राइमरी मार्केट में आज दो नए आईपीओ (IPO Today) की एंट्री होने जा रही है। इनमें Samay Project और Patil Automation को शामिल किया गया हैं। ये दोनों ही आईपीओ एसएमई (SME) कैटेगरी के होने वाले हैं। इसका मतलब है कि इनमें जोखिम ज्यादा रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले Patil Automation के बारे में बात करते हैं। इससे जुड़ी बेसिक जानकारी जानते हैं।

    Patil Automation से जुड़ी बेसिक जानकारी

    • प्राइस रेंज - 114 रुपये से 120 रुपये

    • लॉट साइज- 1200 शेयर्स

    • न्यूनतम निवेश- 1,44,000 रुपये

    • जीएमपी- 22 रुपये

    Patil Automation, Patil Autom के नाम से आईपीओ शुरू करने जा रहा है। इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 16 जून को खुलकर 18 जून को बंद हो जाएगा। इसका प्राइस रेंज (Patil Automation IPO Price Range)  114 रुपये से 120 रुपये होने वाला है। इसे आप 1200 शेयर्स (Patil Automation IPO Lot Size) खरीदकर निवेश कर सकते हैं। इसमें न्यूनतम 1,44,000 रुपये निवेश करने होंगे।

    Patil Automation के आईपीओ का रजिस्ट्रार Purva Sharegistry (India) Private Limited है। Patil Automation के आईपीओ का जीएमपी सुबह 8.49 बजे 22 रुपये दर्ज किया गया है। निवेशकों को इसमें 18.33 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है।

    Samay Project Services limited डिटेल

    • प्राइस रेंज - 32 रुपये से 34 रुपये

    • लॉट साइज- 4000 शेयर्स

    • न्यूनतम निवेश- 1,36,000 रुपये

    • जीएमपी- 0 रुपये

    ये आईपीओ Samay के नाम से लिस्ट होगा। इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन भी आज यानी 16 जून को खुलेगा और 18 जून को क्लोज हो जाएगा। इसका प्राइस रेंज ( Samay IPO Price Range) 32 रुपये से 34 रुपये रखा गया है। इसमें निवेश के लिए न्यूनतम 4000 शेयर्स (Samay IPO GMP) खरीदने होंगे। इसके लिए न्यूनतम 136,000 रुपये निवेश करने होंगे।

    इसका रजिस्ट्रार Bigshare Service है। जीएमपी की बात करें तो सुबह 8.53 बजे Samay Projec के आईपीओ का ग्रे मार्केट में अब तक कोई रिकॉर्ड नहीं है।