New IPO: आज से खुलेंगे 2 नए IPO, ₹20 से ज्यादा है GMP, पढ़ें प्राइस बैंड और लॉट साइज की डिटेल
आज 16 जून को प्राइमरी मार्केट में दो नए आईपीओ (IPO Today) की एंट्री होने वाली है। इनमें से एक आईपीओ का जीएमपी (IPO GMP) 22 रुपये है। इन दोनों ही आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आज सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगा। ये 18 जून को बंद होगा। आइए इन दोनों आईपीओ के बारे में डिटेल में जानते हैं।

नई दिल्ली। प्राइमरी मार्केट में आज दो नए आईपीओ (IPO Today) की एंट्री होने जा रही है। इनमें Samay Project और Patil Automation को शामिल किया गया हैं। ये दोनों ही आईपीओ एसएमई (SME) कैटेगरी के होने वाले हैं। इसका मतलब है कि इनमें जोखिम ज्यादा रहने वाला है।
सबसे पहले Patil Automation के बारे में बात करते हैं। इससे जुड़ी बेसिक जानकारी जानते हैं।
Patil Automation से जुड़ी बेसिक जानकारी
- प्राइस रेंज - 114 रुपये से 120 रुपये
- लॉट साइज- 1200 शेयर्स
- न्यूनतम निवेश- 1,44,000 रुपये
- जीएमपी- 22 रुपये
Patil Automation, Patil Autom के नाम से आईपीओ शुरू करने जा रहा है। इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 16 जून को खुलकर 18 जून को बंद हो जाएगा। इसका प्राइस रेंज (Patil Automation IPO Price Range) 114 रुपये से 120 रुपये होने वाला है। इसे आप 1200 शेयर्स (Patil Automation IPO Lot Size) खरीदकर निवेश कर सकते हैं। इसमें न्यूनतम 1,44,000 रुपये निवेश करने होंगे।
Patil Automation के आईपीओ का रजिस्ट्रार Purva Sharegistry (India) Private Limited है। Patil Automation के आईपीओ का जीएमपी सुबह 8.49 बजे 22 रुपये दर्ज किया गया है। निवेशकों को इसमें 18.33 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है।
Samay Project Services limited डिटेल
- प्राइस रेंज - 32 रुपये से 34 रुपये
- लॉट साइज- 4000 शेयर्स
- न्यूनतम निवेश- 1,36,000 रुपये
- जीएमपी- 0 रुपये
ये आईपीओ Samay के नाम से लिस्ट होगा। इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन भी आज यानी 16 जून को खुलेगा और 18 जून को क्लोज हो जाएगा। इसका प्राइस रेंज ( Samay IPO Price Range) 32 रुपये से 34 रुपये रखा गया है। इसमें निवेश के लिए न्यूनतम 4000 शेयर्स (Samay IPO GMP) खरीदने होंगे। इसके लिए न्यूनतम 136,000 रुपये निवेश करने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।