Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation sindoor: पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ तो रॉकेट बन जाएंगे इन डिफेंस कंपनियों के शेयर, देखें लिस्ट

    Updated: Wed, 07 May 2025 09:31 AM (IST)

    भारत सेनाओं ने कल देर रात Operation Sindoor के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया। भारतीय आर्मी ने लगभग 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया है। इसके बाद दोनों देशों में युद्ध के आसार और ज्यादा बढ़ सकते हैं। अगर इन दोनों देशों के बीच युद्ध होता है कुछ डिफेंस स्टॉक में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। चलिए इनकी पूरी लिस्ट देखते हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान के साथ युद्ध हुआ तो रॉकेट बन जाएंगे इन डिफेंस कंपनियों के शेयर

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 22 अप्रैल को हुए कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने दोनों देशों के बीच रिश्ते और खराब कर दिए हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि युद्ध तक के आसार दिखने लगे हैं। इस बीच भारतीय सेनानियों ने कल देर रात पाकिस्तान के आतंकी गुट पर हवाई हमला किया है। ये हमला Operation Sindoor के तहत हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाहिर है कि इस खबर का असर दोनों ही देशों के शेयर बाजार या स्टॉक मार्केट पर देखने को मिल सकता है। इस खबर के बाद कुछ भारतीय डिफेंस कंपनियों के स्टॉक रॉकेट बन सकते हैं। चलिए अब इनकी लिस्ट देख लेते हैं।

    हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

    HAL यानी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड भारतीय सरकारी कंपनी है। ये कंपनी हेलीकॉप्टर, एवियोनिक्स और कई तरह के एयरोस्पेस बनाने का काम करती है। इसके साथ ही एचएएल कंपनी भारतीय सेनाओं के लिए युद्ध में लड़ने के लिए जरूरी उपकरण भी बनाती है।

    इस कंपनी के पॉपुलर विमान में तेजस, प्रचंड, डॉर्नियर जैसे मशहूर विमान शामिल हैं। इस कंपनी के शेयर में आज 7 अप्रैल को 46 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोतरी देखी गई है। ये अभी बीएसई में 4553.80 रुपये प्रति शेयर चल रहे हैं। वहीं एनएसई में इसके शेयर में 1.37% की बढ़ोतरी आई है। यहां इसके शेयर का दाम अभी 4569.40 रुपये प्रति शेयर चल रहा है।

    भारत इलेक्ट्रॉनिक्स

    भारत इलेक्ट्रॉनिक्स यानी बीईएल कंपनी रक्षा मंत्रालय के आधीन काम करती है। ये कंपनी वायु, आर्मी और नेवी के लिए कई जरूरी उपकरण बनाने का काम करती है।

    अभी सुबह 9.21 बजे बीएसई में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स  के शेयर में 3.40 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोतरी हुई है। इसके शेयर की कीमत अभी 313 रुपये प्रति शेयर चल रही है।

    मझगांव डॉकयार्ड

    Mazagon Dock Shipbuilders भारतीय नौसेना के लिए शिप और पनडुब्बी बनाने का काम करती है। इसके शेयर में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके शेयर अभी 70 रुपये प्रति शेयर ऊपर चल रहे हैं। अभी इसके एक शेयर की कीमत 3018.65 रुपये चल रही है।

    पारस डिफेंस

    पारस डिफेंस यानी Paras Defence and Space Technologies के शेयर अभी 6.70 प्रति शेयर की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसके शेयर की कीमत अभी 1358.75 रुपये प्रति शेयर चल रही है।

    सोलर इंडस्ट्री

    बीएसई में सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर 117.95 रुपये प्रति शेयर की बढ़ोतरी कर रहे हैं। इसके एक शेयर की कीमत अभी 13314.65 रुपये चल रही है। एनएसई में ये अभी 64 रुपये की बढ़ोतरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इसके एक शेयर की कीमत सुबह 9.41 बजे 13,252 रुपये चल रही है।

    यह भी पढ़ें:- मूडी रिपोर्ट का दावा, भारत-पाक विवाद से खतरे में है पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था, पढ़ें पूरी खबर