मूडी रिपोर्ट का दावा, भारत-पाक विवाद से खतरे में है पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था, पढ़ें पूरी खबर
दिग्गज रेटिंग एजेंसी मूडी ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद के कारण पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था (Moodys report Pakistan) पूरी तरह तबाह हो सकती है। वहीं इस रिपोर्ट के तहत इंडिया जीडीपी ग्रोथ रेट भी घटाया है। चलिए इस रिपोर्ट के बारे में डिटेल में बात करते हैं।
नई दिल्ली। पाकिस्तान भले ही भारत से लड़ाई करने को आतुर हो रहा हो, लेकिन भारत के साथ हल्की झड़प से ही उसकी अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो जाएगी। जबकि, भारत पर इसका न के बराबर असर पड़ेगा। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह बात कही है। मूडीज ने इसकी वजह भी गिनाई है।
पिछले महीने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते और खराब कर दिए हैं। भारत ने अब पाकिस्तान पर हमला करने की बात नहीं की है। लेकिन पाकिस्तान की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि भारत पाकिस्तान पर हमला करने की तैयारी कर रहा है और पाकिस्तान मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार है।
अब मूडीज ने पाकिस्तान और भारत के बीच झड़प होने पर किसे ज्यादा नुकसान होगा, इसका विश्लेषण अपनी रिपोर्ट में किया है।
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का होगा बुरा हाल
मूडीज ने कहा है कि पाकिस्तान और भारत के लिए सीमित सैन्य झड़प हो सकती है, लेकिन कोई व्यापक युद्ध होने की आशंका नहीं है। यदि ऐसा हुआ तो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर इसका गंभीर प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार अगले कुछ वर्षों के लिए अपने बाहरी ऋण भुगतान की जरूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक राशि से काफी कम है।
वहीं, भारत को लेकर मूडीज ने कहा कि भारत में आर्थिक स्थितियां स्थिर हैं। यह तेज विकास दर और मजबूत सार्वजनिक निवेश और स्वस्थ निजी खपत से मजबूत हो रही है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि सीमित लड़ाई से भारत की आर्थिक गतिविधि में बड़े व्यवधान की उम्मीद नहीं है क्योंकि पाकिस्तान के साथ उसके आर्थिक संबंध बहुत कम हैं। 2024 में भारत के कुल निर्यात का 0.5 प्रतिशत से भी कम पाकिस्तान को था।
पाकिस्तान का इनडायरेक्ट ट्रेड भी रोका
पाकिस्तान भारत में अपना सामान दूसरे देशों के जरिए पहुंचा रहा था। जिस पर भी अब भारतीय सरकार ने रोक लगा दी है। इससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव होगा। ट्रेडिंग में हो रही हलचल का असर पाकिस्तान शेयर बाजार तक पहुंच गया है।
पाकिस्तान शेयर बाजार 4000 अंक से ज्यादा टूटा
22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान शेयर बाजार का बुरा हाल है। घटना के एक दिन बाद यानी 23 अप्रैल को कराची केएसई इंडेक्स 118,811 पर कारोबार कर रहा था, जो अब 114,013 पर ट्रेड कर रहा है। जिसका मतलब हुआ कि 23 अप्रैल से लेकर अब तक पाकिस्तान शेयर बाजार 4798 अंक टूटा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।