Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी चेंज की है, तो ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं पीएफ; जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 30 Sep 2021 07:30 AM (IST)

    EPFO ने पीएफ सब्सक्राइबर्स के लिए इस तरह की कई सहूलियतें दी हैं और ऐसा करना बहुत आसान है। पुराने पीएफ खाते में जमा रकम को नए खाते में ट्रांसफर कर आप अकाउंट में जमा कुल रकम पर आप ब्याज अर्जित कर सकते हैं।

    Hero Image
    मंजूरी मिलने के बाद PF को वर्तमान कंपनी के साथ नए पीएफ खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता हैI

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्या आप वेतनभोगी तबके से आते हैं और हाल में आपने अपना जॉब चेंज किया है? ऐसे में आप पुराने पीएफ खाते में जमा रकम को नए पीएफ खाते में ट्रांसफर करना चाहते होंगे। ये काम अब आप घर बैठे महज कुछ क्लिक्स के साथ कर सकते हैं। EPFO ने पीएफ सब्सक्राइबर्स के लिए इस तरह की कई सहूलियतें दी हैं और ऐसा करना बहुत आसान है। पुराने पीएफ खाते में जमा रकम को नए खाते में ट्रांसफर कर आप अकाउंट में जमा कुल रकम पर आप ब्याज अर्जित कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएफ अकाउंट में जमा रकम को ऑनलाइन ट्रांसफर करने का प्रोसेस

    1. EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/) को ब्राउजर पर ओपन कीजिए।

    2. अब अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और पासवर्ड के जरिए इस पोर्टल पर लॉग-इन करिए।

    3. EPFO की वेबसाइट पर ऑनलाइन सर्विसेज में जाएं और 'वन मेंबर, वन पीपीएफ अकाउंट' पर क्लिक करें।

    4. अब Previous Employee को चुनकर अपना UAN या पुराना मेंबर आईडी डालें। इसके बाद 'Get Details' पर क्लिक कीजिए।

    5. अब ओटीपी जेनरेट कीजिए। ओटीपी डालिए और फिर सबमिट कीजिए।

    6. ओटीपी डालने के साथ पैसा पैसा ट्रांसफर का ऑप्शन शुरू हो जाएगा

    7. आप स्टेटस को ट्रैक क्लेम स्टेटस मेन्यु में ऑनलाइन देख पाएंगे।

    नई कंपनी में जमा करने होंगे ये दस्तावेज

    ऑनलाइन आवेदन जमा करने के 10 दिनों के भीतर चुनी गई कंपनी या संस्थान को PDF फाइल में ऑनलाइन पीएफ ट्रांसफर आवेदन की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी जमा कर दें। इसके बाद कंपनी उसको स्वीकृति देगी। मंजूरी मिलने के बाद PF को वर्तमान कंपनी के साथ नए पीएफ खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता हैI 

    ये काम भी कर सकते हैं ऑनलाइन

    अब आप डेट ऑफ एक्जिट भी घर बैठे ऑनलाइन भर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया भी काफी आसान है। इसके लिए भी आपको यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर जाना होगा और अपनी पुरानी कंपनी के अंतिम कार्यदिवस का जिक्र करना होगा।