Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Online Kyc Update: बैंक के चक्कर काटने के दिन हुए पुराने, घर बैठे ऑनलाइन ऐसे अपडेट करवाएं KYC

    Online Kyc Update भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने बैंकिंग और पैसे से जुड़े लेन-देन के लिए केवाईसी (Know Your Customer) को अपडेट करना जरूरी कर दिया है।अगर आपके डॉक्युमेंट्स वैलिड हैं और आपके एडरेस को लेकर भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है तो केवाईसी ऑनलाइन घर बैठे अपडेट किया जा सकता है। यह आपके लिए कुछ मिनटों का काम हो सकता है।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 17 Oct 2023 07:30 PM (IST)
    Hero Image
    Online Kyc Update: बैंक के चक्कर काटने के दिन हुए पुराने, ऐसे अपडेट करवाएं केवाईसी

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने बैंकिंग और पैसे से जुड़े लेन-देन के लिए केवाईसी (Know Your Customer) को अपडेट करना जरूरी कर दिया है।

    समय-समय पर यूजर को केवाईसी (Know Your Customer) को अपडेट करवाना जरूरी है। ऐसे में बार-बार बैंक विजिट करना कुछ यूजर्स को झंझट भरा काम लग सकता है।

    हालाकिं, अगर आपके डॉक्युमेंट्स वैलिड हैं और आपके एडरेस को लेकर भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है तो केवाईसी ऑनलाइन घर बैठे अपडेट किया जा सकता है।

    इस आर्टिकल में आपको ऑनलाइन केवाईसी अपडेट करने का ही पूरा प्रोसेस बता रहे हैं। वैलिड डॉक्युमेंट्स के साथ यह आपके लिए कुछ मिनटों का काम हो सकता है।

    ऐसे करें केवाईसी ऑनलाइन अपडेट

    • केवाईसी ऑनलाइन अपडेट करवाने के लिए सबसे पहले बैंक के ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग-इन करना होगा।
    • अब KYC टैब को खोजना होगा और इस पर क्लिक करना होगा।
    • अब स्क्रीन पर दी गई जानकारियों को फॉलो करते हुए नाम, एडरेस और जन्मतिथि जैसी जानकारियों को दर्ज करना होगा।
    • अब आधार कार्ड, पैन और दूसरे डॉक्युमेंट की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करना होगा।
    • (सरकारी आईडी की दोनों साइड को स्कैन किया जाना जरूरी है)।
    • सबमिट के बटन पर क्लिक करने के साथ ही आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिल जाता है।
    • आपके केवाईसी पर आगे की जानकारी आपको एसएमएस और इमेल के जरिए दी जाती है।

    KYC के लिए बैंक जाने की जरूरत कब पड़ती है

    बता दें, कुछ स्थितियों में यूजर को केवाईसी के लिए बैंक की ब्रांच विजिट करना जरूरी होता है। ऐसा तब जरूरी होता है जब यूजर के केवाईसी डॉक्युमेंट एक्सपायर हो जाते हैं। इस स्थिति में आपको बैंक जाकर डॉक्युमेंट्स सबमिट करना जरूरी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें