PM Kisan Samman: इस तारीख तक छूटे हुए लाभार्थी करा लें ई-केवाईसी, नहीं तो...
पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए सरकार ने ई-केवाईसी की कट ऑफ डेट जारी कर दी है। जिला कृषि अधिकारी का कहना है कि जिन लाभिर्थियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है वो संबधित विभाग पर जाकर ई-केवाईसी करा लें। इसके साथ ही अगर किसी का नाम रिकॉर्ड में गलत है तो वो पीएम किसान के फार्मर कार्नर पर जाकर ऑनलाइन ठीक करा लें।
जासं, सिवान: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सरकार द्वारा योजना की 15वीं किस्त अक्टूबर में प्रस्तावित है। उससे पहले 30 सिंतबर तक जिन लाभार्थियों ने अपनी ई-केवाईसी नहीं कराया है वो करा सकते है। इसके साथ ही किसान अपना आधार और एनपीसीआई से बैंक खाते को भी लिंक करा सकते हैं।
बिहार सरकार के निदेशक ने डीएओ ने बताया कि केंद्र सरकार ने 30 सितंबर को कट ऑफ डेट तय किया है। गौरतलब है कि इस योजना के स्थगित कार्यों को पूरा कराने के लिए हर सप्ताह 3 दिन राजस्व विभाग बारी-बारी कैंप आयोजित कराएगा।
आईपीपीबी और सीएससी केन्द्र से ले सकेंगे मदद
जिला कृषि अधिकारी जयराम पाल के अनुसार लंबित ई-केवाईसी के सत्यापन और बैंक खाते, जिनको आधार और एनपीसीआई से लिंक किया जाना है। इसके लिए किसान सलाहकार, एटीएम, बीटीएम या फिर एसी को लगाकर तय समय पर काम कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही आईपीपीबी और सीएससी केन्द्र की भी मदद लेने को कहा गया है।
बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार
इसके लिए विभाग बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार करने पर जोर दे रहा है, जिसमें मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंच जैसे जन प्रतिनिधियों की सहभागिता लेने को कहा गया है।
जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि रिकॉर्ड में जिन लाभार्थी के आधार या फिर उनके नाम या किसी अन्य प्रकार की त्रुटि हो उसे जल्द से जल्द ठीक करांए।
ये भी पढ़ेंः PM Kisan Samman : इस तारीख तक दूर होगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आवेदन की गलितयां- जानिए कैसे करें अप्लाई
इसे पीएम किसान के फार्मर कार्नर पर जाकर ठीक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अगर किसी पंचायतों में किसान सलाहकार का नहीं हैं तो वहां कृषि समन्वयक से सत्यापन कराया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।