Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रूड बाजार की अनिश्चितता से राहत मिलने पर फिरा पानी; फ‍िर तेजी की राह पर कच्चा तेल, यह है ताजा रेट

    By Jagran NewsEdited By: Krishna Bihari Singh
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 11:04 PM (IST)

    अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में उतार चढ़ाव का रुख देखा जा रहा है। बीते एक हफ्ते से कच्चे तेल की कीमतें फिर से तेजी की राह पर हैं। सोमवार को क्रूड की कीमतें थोड़ा कम होकर 97.22 डालर प्रति बैरल दर्ज की गईं।

    Hero Image
    अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में उतार चढ़ाव का रुख देखा जा रहा है।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में नरमी से आम जनता को फायदा होने की जो संभावना बनी थी वह हवा होती नजर आ रही है। वजह यह है कि पिछले एक हफ्ते से कच्चे तेल की कीमतें फिर से तेजी की राह पर हैं। सोमवार को क्रूड की कीमत थोड़ा कम होकर 97.22 डालर प्रति बैरल पर आई है, लेकिन छह दिन पहले यह 89.59 डालर प्रति बैरल थी। लगातार पांच दिनों तक क्रूड की कीमतों में तेजी आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कच्चे तेल उत्पादन में पड़ सकता है असर

    तेल उत्पादक देशों की तरफ से कच्चे तेल उत्पादन में रोजाना 20 लाख बैरल की कटौती करने के फैसले का भी असर होने की संभावना है। पूर्व की तरह पेट्रोलियम मंत्रालय या सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

    खुदरा कीमतों को लेकर कोई भी फैसला नहीं

    एक सरकारी तेल कंपनी के अधिकारी ने बताया कि मौजूदा अनिश्चितता के माहौल में खुदरा कीमतों को लेकर कोई भी फैसला नहीं हो सकता, खासतौर पर तब जब कई महीनों तक तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल को लागत से कम कीमत पर बेचकर घाटा उठाया हो। एक पखवाड़े पहले तक पेट्रोल की बिक्री पर तेल कंपनियों को घाटा हो रहा था।

    अंतरराष्ट्रीय बाजार से क्रूड की खरीद

    अक्टूबर महीने के पहले आठ दिनों में तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार से औसतन 92.05 डालर प्रति बैरल की दर से क्रूड की खरीद की है। इसके एक महीने यानी सितंबर, 2022 में यह औसत कीमत 90.71 डालर की और अगस्त में 97.40 डालर की थी।

    घरेलू तेल कंपनियों का रुख

    दूसरी तरफ घरेलू तेल कंपनियों ने छह अप्रैल, 2022 के बाद से पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। तब क्रूड की औसत कीमत 103 डालर प्रति बैरल थी लेकिन उसके बाद जून के महीने में भारतीय कंपनियों ने 117 डॉलर प्रति बैरल की दर से क्रूड की खरीद की।

    आम जनता पर नहीं डाला गया बोझ

    जुलाई में यह कीमत 105 डालर प्रति बैरल की रही। इस तरह से जब कीमत काफी ज्यादा रही तो उसका बोझ भी आम जनता पर नहीं डाला गया और अब जबकि क्रूड सस्ता हुआ है तब भी उसका फायदा आम जनता को नहीं मिल पा रहा है।

    कम होती जा रही रूस की आपूर्ति

    सोमवार को स्टैंडर्ड एंड पुअर्स की तरफ से जारी एक रिपोर्ट बताती है कि वैश्विक क्रूड बाजार में दो वजहों से अनिश्चितता है। एक तो तेल उत्पादक देश (ओपेक) की तरफ से उत्पादन घटाने की बात कही गई है और दूसरा, वैश्विक बाजार में रूस की आपूर्ति कम होती जा रही है। माना जा रहा है कि रूस से उत्पादित कच्चे तेल की कीमत की एक उच्चतम सीमा तय करने की जी-7 देशों की रणनीति का भी असर होगा। 

    यह भी पढ़ें- Rupee vs Dollar: रुपये में गिरावट से महंगे होंगे मोबाइल और कार, कंपनियों की मैन्यूफैक्चरिंग लागत बढ़ी

    यह भी पढ़ें- FD Interest Rates: ये बैंक फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर दे रहे हैं सबसे अधिक ब्याज, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

    जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8

    "