Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Q2 नतीजों के बाद NYkaa के शेयर में आया जबरदस्त उछाल, सितंबर तिमाही में इतना बढ़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 10:21 AM (IST)

    Nykaa Q2 Resultबीते दिन Nykaa ने अपने तिमाही नतीजों का एलान किया है। इस एलान के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली और यह तेजी आज भी जारी है। आज नायका के शेयर बढ़त के साथ खुले हैं। कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों में बताया था कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 50 फीसदी बढ़ गया है।

    Hero Image
    Q2 नतीजों के बाद NYkaa के शेयर में आया जबरदस्त उछाल

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। ब्यूटी फैशन ई-टेलर एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स जो नायका (Nykaa) द्वारा संचालित किया जाता है। बीते दिन यानी बुधवार को कंपनी ने अपने तिमाही नतीजों का एलान किया था। इस एलान के बाद कंपनी के नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी देखने को मिली थी। गुरुवार के कारोबारी सत्र में कंपनी के शेयर 3.65 अंक की बढ़त के साथ 151 रुपये प्रति शेयर पर खुले हैं। कंपनी के तिमाही नतीजों के एलान के बाद निवेशकों को कंपनी के शेयर काफी पसंद आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Credit Card: क्रेडिट कार्ड कंपनियां एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस में क्यों कर रही हैं कटौती, जानें कौन से बैंकों ने किए बदलाव

    नायका के तिमाही नतीजे

    कंपनी ने नियामक फाइलिंग में जानकारी दी कि सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 50 फीसदी बढ़कर 7.8 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यु 1,230.82 करोड़ रुपये था जो इस साल 22.4 फीसदी बढ़कर 1,507 करोड़ रुपये हो गया।

    नायका ने एक बयान में कहा कि समेकित ब्युटी और व्यक्तिगत देखभाल (बीपीसी) जीएमवी (सकल व्यापारिक मूल्य) में साल-दर-साल 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं शुद्ध बिक्री मूल्य (एनएसवी) में साल-दर-साल 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई।

    कंपनी ने अपने बयान में कहा 

    देश में कई घरेलू ब्रांडों के प्रसार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की बढ़ती संख्या की वजह से कई श्रेणी में डिस्काउंट दिया गया है। जिसके बाद भारत एक प्राथमिक बाजार बन गया है। कोविड-19 के बाद कंपनी ने 13 ने स्टोर खोले हैं। यह भोतिक खरदारी को विस्तार कर रहा है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही यानी 30 सितंबर, 2023 तक नायका ने कुल 165 स्टोर लॉन्च किए गए।

    नायका के रेवेन्यु में बढ़त

    कंपनी के फैशन बिजनेस में साल दर साल 28 फीसदी बढ़कर 130.5 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में एनएसवी में सालाना आधार पर 32 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि के कारण था। इसके अलावा एयूटीसी में 30 सितंबर को 30 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़कर 2.8 मिलियन हो गई।

    यह भी पढ़ें- Mutual Fund में कर रहे हैं निवेश, भूलकर भी करें ये गलतियां; रिटर्न की जगह जोखिम से हो सकता है सामना