Move to Jagran APP

NSDL के प्रस्तावित आईपीओ की डिटेल आई सामने, कंपनी ने मंजूरी के लिए SEBI के पास जमा कराएं ड्राफ्ट पेपर

NSDL IPO डिपॉजिटरी कंपनी एनएसडीएल की ओर से आईपीओ लाने के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा करा दिए गए हैं। कंपनी का पूरा आईपीओ ओएफएस होने वाला है। इसमें आईडीबीआई बैंक एनएसई एसबीआई एचडीएफसी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से शेयरों की बिक्री की जा रही है। ऑफर फॉर सेल करीब 5.72 करोड़ शेयरों का होगा।

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaPublished: Sat, 08 Jul 2023 08:50 PM (IST)Updated: Sat, 08 Jul 2023 08:50 PM (IST)
NSDL का पूरा आईपीओ ओएफएस होगा। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। देश की बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी में से एक नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की ओर से आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा करा दिए हैं। देश में मात्र दो डिपॉजिटरी फर्म हैं, जिसमें में एक NSDL और दूसरी CDSL है, जो कि पहले से ही शेयर बाजार में लिस्टेड है।

OFS होगा NSDL का पूरा आईएफएस

एनएसडीएल का ये आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल होने वाला है। इसमें पब्लिक इश्यू में करीब 5.72 करोड़ शेयर मौजूदा निवेशकों की ओर से बेचे जाएंगे। ओएफएस के तहत आईपीओ में मिलने वाला पैसा कंपनी को नहीं मिलता है, बल्कि ये सीधे कंपनी के शेयरधारकों या प्रमोटरों के पास जाता है।

ओएफस में आईडीबीआई बैंक की ओर से 2.22 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी, जबकि एनएसई द्वारा 1.80 करोड़ शेयर, यूनियन बैंक इंडिया द्वारा 56.25 लाख शेयर, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक द्वारा 40-40 लाख शेयर, SUUTI द्वारा 34.15 लाख शेयर बेचे जाएंगे।

आईपीओ का एक हिस्सा कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया है, जिसके तहत कुछ शेयर उन्हें डिस्काउंट पर दिए जाएंगे।

NSDL की आय 1000 करोड़ से अधिक

NSDL देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी है। इसकी स्थापना डिपॉजिटरीज एक्ट 1996 के तहत की गई थी।  वित्त वर्ष 2023 में एनएसडीएल की आय 1,099.81 करोड़ रुपये से अधिक की रही है और इस दौरान कंपनी को करीब 234.81 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी मुनाफे में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले बढ़त देखने को मिली थी।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू की बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.