Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    NPCI ने NPCI BHIM सर्विसेज लिमिटेड को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में किया शामिल

    Updated: Tue, 13 Aug 2024 02:34 PM (IST)

    एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि इस कदम का मकसद डिजिटल लेनदेन की बढ़ती मांग और बाजार की बदलती अपेक्षाओं को पूरा करना है। साथ ही इनोवेशन और तेजी से बदलती ग्राहक प्राथमिकताओं के साथ तालमेल बनाए रखना है। इसके अलावा इसका उद्देश्य वित्तीय समावेश को बढ़ावा देना भी है। NBSL को पहले भारत इंटरफेस फॉर मनी BHIM के नाम से जाना जाता था।

    Hero Image
    NPCI ने NPCI BHIM सर्विसेज लिमिटेड को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया है।

    पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने एनपीसीआई भीम सर्विसेज लिमिटेड (NBSL) को पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी के रूप में शामिल करने की मंगलवार को घोषणा की है। NBSL को पहले भारत इंटरफेस फॉर मनी 'BHIM' के नाम से जाना जाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्तीय समावेश को मिलेगा बढ़ावा

    एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि इस कदम का मकसद डिजिटल लेनदेन की बढ़ती मांग और बाजार की बदलती अपेक्षाओं को पूरा करना है। साथ ही इनोवेशन और तेजी से बदलती ग्राहक प्राथमिकताओं के साथ तालमेल बनाए रखना है। इसके अलावा इसका उद्देश्य वित्तीय समावेश को बढ़ावा देना भी है।

    बयान में कहा गया है कि एनबीएसएल का निगमन देश भर में और उसके बाहर डिजिटल भुगतान तथा वित्तीय समावेश को सुविधाजनक बनाने के लिए एनपीसीआई की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

    यह भी पढ़ें- इथेनॉल की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही सरकार, किसानों और चीनी कंपनियों को होगा फायदा?