Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक बैंक में एक ही बचत खाता

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Sat, 05 Dec 2015 02:55 PM (IST)

    आप किसी बैंक में एक से अधिक सेविंग अकाउंट (बचत खाता) रखने या खोलने का विचार त्याग दीजिए, क्योंकि रिजर्व बैंक इस मामले में सख्त हो गया है। केंद्रीय बैंक (आरबीआइ) के नए नियमों के अनुसार किसी एक बैंक में केवल एक ही बचत खाता खोला जा सकता है। उसी

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। आप किसी बैंक में एक से अधिक सेविंग अकाउंट (बचत खाता) रखने या खोलने का विचार त्याग दीजिए, क्योंकि रिजर्व बैंक इस मामले में सख्त हो गया है। केंद्रीय बैंक (आरबीआइ) के नए नियमों के अनुसार किसी एक बैंक में केवल एक ही बचत खाता खोला जा सकता है। उसी बैंक की किसी अन्य ब्रांच में भी सेविंग अकाउंट नहीं खोला जा सकता। अगर किसी व्यक्ति का एक ही बैंक की अलग-अलग शाखाओं में बचत खाते हैं, तो उसे 30 दिन में अन्य अकाउंट बंद करने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    नया नियम भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने लागू कर दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि एसबीआइ में आप केवल एक ही बचत खाता खोल सकते हैं। बैंक के सहायक महाप्रबंधक अनुराग जोशी ने बताया कि आरबीआइ के निर्देश पर इस नियम को अमल में लाया जा रहा है। सभी शाखाप्रबंधकों को अवगत करा दिया गया है।

    बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें