अब आपके मोबाइल पर SMS के जरिये पहुंचेंगे मोदी के ट्वीट
केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी और ट्विटर के वैश्विक कार्यकारी अधिकारी डिक कोस्टोलो ने इस सेवा का श्रीगणेश किया।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट अब एसएमएस के रूप में लोग अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकेंगे। भारत सरकार और माइक्रो ब्लॉगिंग कंपनी ने मोदी और अन्य नेताओं के ट्वीट ज्यादा-से-ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए मंगलवार को 'ट्विटर संवाद' सेवा का शुभारंभ किया।
केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी और ट्विटर के वैश्विक कार्यकारी अधिकारी डिक कोस्टोलो ने इस सेवा का श्रीगणेश किया। अपने पहले भारत दौरे पर आए कोस्टोलो ने मोदी के साथ सहयोग के अन्य क्षेत्रों पर भी चर्चा की।
नई पहल के बारे में मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा है, 'आइए, हम अपने संबंधों को और गहरा करें। 01130063006 पर एक मिस्ड कॉल दीजिए और फिर आपके मोबाइल पर मेरा ट्वीट एसएमएस के रूप में हाजिर रहेगा।'
'ट्विटर संवाद' के जरिये विदेश मंत्रालय और नौ मुख्यमंत्रियों सहित 16 ट्विटर हैंडल के ट्वीट मोबाइल पर भेजे जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।