सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TCS और इन्फोसिस नहीं HCLTech के सीईओ की है सबसे ज्यादा सैलरी, मिलता है 84 करोड़ रुपये का पैकेज

    Updated: Wed, 24 Jul 2024 07:10 PM (IST)

    HCL Technologies के एनुअल रिपोर्ट में पता चला है कि कंपनी के सीईओ सी विजयकुमार की सैलरी में साल-दर-साल 190.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इनकी बेस सैलरी इन्फोसिस विप्रो और टीसीएस के सीईओ से अधिक है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए इनका कुल वेतन 10.06 मिलियन डॉलर रहा। आइये जानते हैं कि अन्य कंपनियां इस लिस्ट में कहां है।

    Hero Image
    TCS और इन्फोसिस के सीईओ से अधिक है HCL के CEO की सैलरी

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर में कई बड़ी टेक कंपनियां है, जो अपने टॉप क्लास एग्जीक्यूटिव को करोड़ों की सैलरी देते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि इन कंपनियों में कौन-सी कंपनी अपने सीईओ को सबसे ज्यादा पैसे देती है। अगर नहीं तो हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लिस्ट में सबसे ऊपर HCL Technologies के सीईओ सी विजयकुमार का नाम है, जिनका वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कुल वेतन लगभग 10.06 मिलियन डॉलर यानी तकरीब 84.16 करोड़ रुपये था। इस बात की जानकारी कंपनी की एक रिपोर्ट में दी गई है। इसके साथ ही विजयकुमार इस साल भारतीय आईटी कंपनियों के सीईओ में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले भारतीय बन गए है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

    विप्रो और TCS जैसी कंपनियों को छोड़ा पीछे

    • इतना ही नहीं रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि HCL Technologies के CEO सी विजयकुमार की बेस सैलरी में साल-दर-साल 190.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है।
    • विजयकुमार की सैलरी अन्य टेक कंपनियों के सीईओ की तुलना में अधिक है, इस लिस्ट में इन्फोसिस, विप्रो और TCS के CEO शामिल है।
    • विजयकुमार के सैलरी पैकेज की बात करें तो इसमें 16.39 करोड़ रुपये का मूल वेतन, 1.14 मिलियन डॉलर यानी 9.53 करोड़ रुपये का परफॉर्मेंस-लिंक्ड बोनस और लगभग 2.36 मिलियन डॉलर यानी 19.74 करोड़ रुपये का LTI शामिल है।
    • जहां इन्फोसिस के सीईओ सलिल पारेख ने इस 2023-24 वित्त वर्ष में 66 करोड़ रुपये कमाए, वहीं विप्रो के नए सीईओ श्रीनि पल्लिया ने सालाना लगभग 50 करोड़ रुपये की सैलरी प्राप्त की।
    • इसके अलावा TCS के सीईओ के कृतिवासन ने लगभग 25 करोड़ रुपये कमाए।

    यह भी पढ़ें-  कुकिंग ऑयल पर आयात शुल्क न बढ़ाने से इंडस्ट्री निराश, घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए मांगा फंड

    कंपनी के भी हुआ फायदा

    • कंपनी ने भी इस साल मजबूत राजस्व वृद्धि दर्ज की है। इस सफलता का पका श्रेय डिजिटल सर्विस, इंजीनियरिंग, क्लाउड, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सॉफ्टवेयर को दिया जा रहा है, जिसे इस साल कंपनी से जोड़ा गया है।
    • इसके साथ ही HCLTech ने बाजार के अवसरों पर पूरा ध्यान दिया है। इसमें खासकर जनरेटिव AI के क्षेत्र में काम किया गया है, जिससे कंपनी को बहुत लाभ हुआ है।
    • पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के 200 से अधिक प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Gold Price Today: कमजोर मांग और आयात शुल्क में कटौती के असर, सोने के दाम में गिरावट जारी

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें