'हल्दीराम' में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बात नहीं कर रहे : टाटा कंज्यूमर
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने घोषणा की है कि वह हल्दीराम में 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बातचीत नहीं कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा ग्रुप का एफएमसीजी डिवीजन हल्दीराम के शेयर खरीदने के लिए हल्दीराम से बातचीत कर रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में हाई वैल्यूएशन पर सहमती नहीं बनने की भी बात कही जा रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन: टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने कहा है कि वह 'हल्दीराम' में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए कोई बातचीत नहीं कर रही है।
कुछ खबरों के अनुसार, टाटा समूह की एफएमसीजी इकाई हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने के लिए उसके साथ बातचीत कर रही है।
हाई वैल्युएशन पर नहीं बनी बात
हालांकि, मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा गया था कि ऊंचे वैल्युएशन की वजह से अभी कोई बात नहीं बन पाई है। हल्दीराम स्नैक्स, नमकीन बनाने के साथ-साथ रेस्तरां क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है। कंपनी की ओर से यह स्पष्टीकरण
इन खबरों के आने के बाद एनएसई और बीएसई द्वारा जवाब मांगने के बाद दिया गया है।
दोनों पार्टियां मौन
कंपनी के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा था, 'टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट बाजार में चल रहीं अटकलों पर टिप्पणी नहीं करती है।' संपर्क करने पर हल्दीराम के प्रबंधन ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इन्कार किया।
टीसीपीएल के पास चाय, कॉफी और पेय पदार्थ खंड में टाटा साल्ट, टाटा टी, टेटली, टाटा कॉफी, टाटा सोलफुल और एट ओ'क्लॉक और तरल पेय पदार्थों में हिमालयन, ग्लूको+ जैसे ब्रांड हैं। कंपनी खाद्य एवं पेय पदार्थ क्षेत्र में भी विस्तार कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।