Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहिबगंज में डुप्लीकेट टाटा नमक का भंडाफोड़, असली पैकेट में पैकेजिंग कर ऊंची कीमत पर की जा रही थी बिक्री

    By Jagran NewsEdited By: Yashodhan Sharma
    Updated: Wed, 24 May 2023 11:04 PM (IST)

    साहिबगंज जिले के नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को नकली टाटा नमक व जैसमिन हेयर ऑयल बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया। यह कारोबार नगर थाना क्षेत्र के तालबन्ना मोहल्ले में अजय यादव के घर में चल रहा था।

    Hero Image
    साहिबगंज में डुप्लीकेट टाटा नमक का भंडाफोड़, असली पैकेट में पैकेजिंग कर ऊंची कीमत पर की जा रही थी बिक्री

    संवाद सहयोगी, साहिबगंज। झारखंड के साहिबगंज जिले के नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को नकली टाटा नमक व जैसमिन हेयर ऑयल बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया। यह कारोबार नगर थाना क्षेत्र के तालबन्ना मोहल्ले में अजय यादव के घर में चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने वहां छापेमारी कर टाटा नमक लिखे प्लास्टिक में पैक 1100 किलो नमक व जैसमिन हेयर ऑयल की शीशी में बंद 17 से 18 सौ बोतल तेल बरामद किया है। छापेमारी के दौरान वहां काम कर रहे सभी कर्मी भाग गए।

    कैसे हुआ इसका खुलासा?

    इस मामले में टाटा नमक कंपनी के कर्मी रंजीत सिंह के बयान पर नगर थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी। रंजीत सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिल रही थी कि साहिबगंज मे डुप्लीकेट टाटा नमक की बिक्री की जा रही है।

    इसकी जानकारी हम लोगों ने नगर थाना को दी। इसके बाद नगर थाना पुलिस के सहयोग से तालबन्ना मोहल्ले में छापेमारी कर अजय यादव के घर से करीब 1100 किलो नमक जब्त किया गया।

    कैसे होती थी पैकिंग?

    वह टाटा लिखे प्लास्टिक में पैक किया गया है, लेकिन वह उनकी कंपनी का नहीं है। इसके अलावा लगभग 17 से 18 सौ शीशी तेल भी जब्त किया गया। उसपर भी जैसमिन का स्टीकर लगा हुआ है।

    बताया जाता है कि बोरे वाला सामान्य नमक मंगाकर उसकी पिसाई कर एक किलो व आधा किलो के पैकेट में भर दिया जाता था, फिर उसे ऊंची कीमत पर बेच दिया जाता था।

    इसी तरह लोकल टीन वाले सरसो तेल को सौ व 50 एमएल की शीशी में पैक कर उसपर जास्मिन का स्टीकर लगा दिया जाता था। यह खेल लंबे समय से चल रहा था।