Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक के चक्कर काटने के दिन हुए पुराने, UPI App पर चेक करें कब कितना हुआ लेन-देन; PDF फाइल ऐसे करें डाउनलोड

    Updated: Fri, 07 Jun 2024 08:00 AM (IST)

    अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो फोन में यूपीआई ऐप्स भी रखते होंगे। अगर हम कहें कि आप अपने फोन पर ही बैंक अकाउंट के लेन-देन का ब्यौरा पा सकते हैं तो यह बात आपका ध्यान एक पल के लिए जरूर अपनी ओर खींचेगी। जी हां अगर आप यूपीआई के लिए फोन पे का इस्तेमाल करते हैं तो ट्रांजैक्शन हिस्ट्री फोन पर ही चुटकियों में पा सकते हैं।

    Hero Image
    बैंक के चक्कर काटने के दिन हुए पुराने, UPI App पर चेक करें बैंक ट्रांजैक्शन हिस्ट्री

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वे दिन पुराने नहीं है जब बैंक में घंटों लाइन में खड़े होने के बाद बैंक अकाउंट की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री निकलवाई जाती थी। हालांकि, डिजिटल समय में हर काम ऑनलाइन ही किया जा रहा है। अब सुई से लेकर हाथी तक की चीज में ऑनलाइन पेमेंट की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो फोन में यूपीआई ऐप्स भी रखते होंगे। अगर हम कहें कि आप अपने फोन पर ही बैंक अकाउंट के लेन-देन का ब्यौरा पा सकते हैं तो यह बात आपका ध्यान एक पल के लिए जरूर अपनी ओर खींचेगी।

    फोनपे पर मौजूद है यह खास सुविधा

    जी हां, अगर आप यूपीआई के लिए फोन पे का इस्तेमाल करते हैं तो बैंक अकाउंट में हुए लेन-देन यानी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री को फोन पर ही चुटकियों में पा सकते हैं।

    फोनपे पर बैंक अकाउंट से हुए लेन-देन, ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट को चेक करने की सुविधा मिलती है। अगर आपका नंबर और अकाउंट नंबर फोनपे पर पेमेंट लेने और देने के लिए इस्तेमाल हो रहा है तो आप अकाउंट में आने वाले और जाने वाली रकम का स्टेटमेंट पीडीएफ फाइल में पा सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः UPI का विदेश में बढ़ेगा दबदबा, पांच साल में इस पेमेंट सिस्टम को 20 देशों तक पहुंचाएगा RBI

    बैंक स्टेटमेंट ऐसे निकलवाएं ऑनलाइन

    • सबसे पहले फोन पर फोनपे ऐप ओपन करना होगा।
    • अब होम पेज पर ही टॉप राइट कॉर्नर पर History का ऑप्शन नजर आता है।
    • अब इस ऑप्शन पर टैप करने के साथ ही आपके सामने डेबिट क्रेडिट ट्रांजैक्शन की जानकारी मिलती है।
    • इस जानकारी को पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए Download Statement पर टैप करना होगा।
    • अब जितने समय की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री चाहिए, उतने समय के लिए टाइम रेंज को सेलेक्ट करना होगा।
    • यहां Last 30 Days, Last 90 Days, Last 180 Days, Last 365 Days में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
    • जैसे ही किसी एक ऑप्सन को सेलेक्ट कर लेते हैं ग्रीन टिक के बाद Proceed पर क्लिक करना होगा।
    • अब View Statement पर टैप करना होगा।
    • अब PDF Viewer के साथ इस फाइल को चेक कर सकते हैं।

    पीडीएफ फाइल में आपको डिडक्ट किया गया अमाउंट डेबिट और ऐड किया गया अमाउंट क्रेडिट के साथ नजर आएगा। इस फाइल में ट्रांजैक्शन की तारीख और समय को भी चेक किया जा सकता है।