Nifty50 कब जाएगा 26000 के पार, आज फिर आएगी तेजी या गिरेगा मार्केट, जानिए कहां खुल सकता है शेयर बाजार
Stock Market Today आज शेयर बाजार के सपाट खुलने के आसार नजर आ रहे हैं। पिछले सप्ताह की शानदार तेजी के बाद बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी को 25700 के स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। वहीं खबरों के लिहाज से टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स बीएचईएल भारती एयरटेल रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयर सुर्खियों में रहेंगे।
नई दिल्ली। शेयर बाजार में पिछले हफ्ते लगातार तेजी देखने को मिली, लेकिन आज मार्केट के फ्लैट ओपनिंग के संकेत हैं। गिफ्टी निफ्टी 11 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 25770 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। अच्छी बात है कि एशियाई बाजार और अमेरिकन फ्यूचर्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार, 27 जून को 1,397 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 589 करोड़ रुपये के स्टॉक बेचे।
खबरों के लिहाज से आज टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स, जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स, बीएचईएल, एलेम्बिक फार्मा, वारी एनर्जीज, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंद रेक्टीफायर्स जैसे शेयर सुर्खियों में रहेंगे।
निफ्टी50 के लिए अहम लेवल
पिछले सप्ताह की शानदार तेजी के बाद बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी को 25,700 के स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। अगर निफ्टी यह लेवल तोड़ता है तो फिर से बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है, जो संभवतः सूचकांक को 26,000 तक ले जा सकती है।
इसके विपरीत, 25,500-25,400 के लेवल पर आने पर निफ्टी में फिर खरीदारी देखने को मिलेगी। ऐसे में निवेशक हर गिरावट पर खरीदी कर सकते हैं।
खबरों वाले शेयर
-टोरेंट फार्मा ने जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स में कंट्रोलिंग स्टैक हासिल करने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म केकेआर के साथ अहम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
-भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (BHEL) को अदाणी पावर से 6,500 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर स्टीम टर्बाइन जनरेटर और सहायक उपकरणों सहित उपकरणों की आपूर्ति और 6 थर्मल इकाइयों के निर्माण और कमीशनिंग की देखरेख के लिए है।
-रिलायंस जियो ने मई में 27 लाख कस्टमर्स जोड़े, जबकि अप्रैल में 26.44 लाख ग्राहक जुड़े थे। भारती एयरटेल ने मई में 2.76 लाख ग्राहक जोड़े, जबकि अप्रैल में 1.70 लाख यूजर्स जुड़े थे। वहीं, वोडाफोन आइडिया ने मई में 2.74 लाख यूजर्स खो दिए। हालांकि, अप्रैल के मुकाबले यह आंकड़ा कम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।