Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Rules 1 September 2025: चांदी, SBI Card से लेकर LPG दाम तक बदल जाएगा सब, आप पर कैसे होगा असर?

    अगले महीने यानी 1 सितंबर (New Rules 1 September 2025) से देश में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ सकता है। अगले महीने से चांदी से लेकर एलपीजी (LPG) के दाम तक कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों के बारे में आपको पता रहना चाहिए।

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Mon, 25 Aug 2025 12:27 PM (IST)
    Hero Image
    चांदी, SBI Card से लेकर LPG दाम तक बदल जाएगा सब, आप पर क्या होगा असर?

    नई दिल्ली। हर महीने की पहली तारीख को देशभर में कई बड़े बदलाव होते हैं। सितंबर की पहली तारीख को भी कुछ बड़े बदलाव होने वाले हैं। सितंबर का महीना जीएसटी (Good and Service Tax) के लिहाज से खास रहने वाला है। जीएसटी के अलावा भी सितंबर में बड़े चेंज होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए इनके बारे में एक-एक करके बात करते हैं।

    New Rules 1 September 2025: क्या-क्या बदलेगा?

    1. SBI Card में होगा चेंज

    अगर आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है, तो आपके लिए ये काम की खबर है। एसबीआई की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड और लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सेलेक्ट होल्डर्स को डिजिटल गेमिंग और सरकारी पोर्टल के पेमेंट पर रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेगा। इन दोनों को ही रिवॉर्ड प्वाइंट की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।

    2. Silver Jewellery के नियम में बदलाव

    1 सितंबर से चांदी में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सरकार जल्द ही चांदी में हॉलमार्क सिस्टम लाने जा रही है। इसे चांदी की शुद्धता पहचानने में मदद मिलेगी। ग्राहक हॉलमार्क देख चांदी की शुद्धता की आसानी से जांच कर सकते हैं।

    3. GST Reforms को लेकर फैसला

    शुक्रवार, 22 अगस्त देर रात ये एलान हुआ कि जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक 3 और 4 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होगी। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं। इस बैठक में टैक्स कटौती को लेकर भी फैसला हो सकता है।

    मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सरकार जल्द ही जीएसटी टैक्स सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब जीएसटी के तहत चार टैक्स स्लैब की जगह दो टैक्स स्लैब (5% और 12%) आएंगे। इसका सीधा लाभ आम आदमी को मिलने वाला है।

    4.LPG दाम में बदलाव

    हर महीने की पहली तारीख को गैस एजेंसी द्वारा सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है। पहली तारीख का या तो एलपीजी की कीमत घटती है या फिर बढ़ाई जाती है।