Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO GMP: आज खुलेंगे ये दो नए IPO, GMP से लेकर प्राइस बैंड तक यहां जाने सब कुछ

    Updated: Mon, 26 May 2025 09:16 AM (IST)

    आज 26 मई सोमवार को दो नए आईपीओ का सब्सक्रिप्शन खुलने वाला है। ये दोनों ही Mainboard Category के आईपीओ है। जिसका मतलब है कि इनमें एसएमई आईपीओ के मुकाबले कम जोखिम है। इन आईपीओ का सब्सक्रिप्शन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक खरीदा जा सकता है। इस आर्टिकल में हम इन आईपीओ का जीएमपी प्राइस बैंड इश्यू प्राइस इत्यादि जानकारी जानेंगे।

    Hero Image
    आज से खुलेंगे दो नए आईपीओ Schloss Bangalore और Aegis Vapak Terminals में निवेश का मौका

    नई दिल्ली। बीएसई और एनएसई स्टॉक एक्सचेंज में दो नए आईपीओ आने वाले हैं। आज सुबह 10 बजे से आप इनमें निवेश कर सकते हैं। इसका सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको न्यूनतम निवेश करना होगा। जो अनुमानित इश्यू प्राइस और लॉट साइज के हिसाब तय होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज 26 मई यानी सोमवार को Schloss Bangalore और Aegis Vapak Terminals  अपने आईपीओ शुरू करने जा रहे हैं। ये आईपीओ बीएसई और एनएसई दोनों में ही लिस्ट किए जाएंगे। सबसे पहले Schloss Bangalore से जुड़ी बेसिक जानकारी जानते हैं।

    Schloss Bangalore IPO से जुड़ी जानकारी

    Schloss Bangalore अपना आईपीओ The leela के नाम से शुरू करने जा रहा है। कंपनी ने अपने आईपीओ का ऑफर 26 मई से शुरू किया है, जो 28 मई को बंद हो जाएगा। इसका प्राइस बैंड 413 रुपए से लेकर 435 रुपये तक रखा गया है।

    इसका लॉट साइज 34 शेयर्स का रहने वाला है। निवेशकों को The leela Hotels IPO लेने के लिए कम से कम 34 शेयर्स खरीदने होंगे। अनुमानित इश्यू प्राइस 435 रुपये को देखें तो निवेशकों को इसे खरीदने के लिए न्यूनतम 14,790 रुपये निवेश करने होंगे। वहींं, इसमें रिटेल निवेशक इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

    कितना होगा निवेशकों को मुनाफा?

    26 मई सुबह 8.46 बजे The leela आईपीओ का अनुमानित जीएमपी (Leela Hotels IPO GMP) 13 रुपये चल रहा है। जिसका मतलब हुआ कि इसका लिस्टिंग प्राइस 448 रुपये हो सकता है।

    कौन है रजिस्ट्रार?

    The leela आईपीओ का Register, Kfin Technologies limited होने वाला है।

    Aegis Vapak Terminals IPO से जुड़ी जानकारी

    Aegis Vapak Terminals IPO का पब्लिक ऑफर 26 मई को करने जा रहा है। जो 28 मई को क्लोज हो जाएगा। ये Aegisvopak नाम से शुरू होगा। इसका प्राइस बैंड 223 रुपये से लेकर 235 रुपये रखा गया है। इसका लॉट साइज 63 शेयर्स का होने वाला है।

    जिसका मतलब है कि निवेशकों को न्यूनतम 14,049 रुपये निवेश करने होंगे। इसमें 2 लाख रुपये तक अधिकतम निवेश किया जा सकता है।

    कितना मिलेगा फायदा?

    सुबह 9.03 बजे Aegis Vapak Terminals आईपीओ का जीएमपी ( Aegis Vapak Terminals IPO GMP) 14.5 रुपये है। जिसका मतलब है कि ये 249.5 रुपये में लिस्ट हो सकता है। हालांकि ये एक अनुमानित प्राइस है।

    कौन है रजिस्ट्रार?

    Aegis Vapak Terminals आईपीओ का रजिस्ट्रार MUFG Intime India Private limited है।

    यह भी पढ़ें:- IPO Allotment Status: Borana Weaves आईपीओ अलॉटमेंट मिला या नहीं, कैसे करें चेक; कब होगी लिस्टिंग?

     

    comedy show banner
    comedy show banner