Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO Allotment Status: Borana Weaves आईपीओ अलॉटमेंट मिला या नहीं, कैसे करें चेक; कब होगी लिस्टिंग?

    Updated: Fri, 23 May 2025 11:09 AM (IST)

    Borana Weaves IPO सब्सक्रिप्शन का कल 22 मई को खरीदने का आखिरी दिन था। आज यानी 23 मई को इसकी अलॉटमेंट ( Borana Weaves IPO Allotment) होने वाली है। ये आईपीओ आते ही निवेशकों का पंसदीदा बन गया। क्योंकि इसमें तगड़ा मुनाफा मिलने की उम्मीद है। अगर आपने भी इसमें पैसा लगाया है तो नीचे बताए गए तरीके से आप इसका अलॉटमेंट स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    Borana Weaves IPO Allotment Status Check करने का आसान तरीका, जानें कब होगी लिस्टिंग?

    नई दिल्ली। Borana Weaves IPO का सब्सक्रिप्शन समाप्त हो चुका है। अब जितने भी निवेशकों ने अलॉटमेंट के लिए बोली लगाई है, उनमें से कुछ चुनिंदा लोगों को आईपीओ अलॉट किए जाएंगे। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आईपीओ अलॉटमेंट (IPO Allotment Status) मिला या नहीं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीईओ अलॉटमेंट दो तरह से चेक की जा सकती है। पहला जो भी आईपीओ का Registrar होगा, उसकी वेबसाइट पर जाकर पता लगा सकते हैं। इसके अलावा आईपीओ जिन भी जगह लिस्ट होने वाला है एनएसई और बीएसई इनकी साइट पर भी पता लगाया जा सकता है।

    कैसे करें Registrar के जरिए अलॉटमेंट चेक?

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको Registrar की वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- इसके बाद आपको दिए गए Link 1 से लेकर Link 5 तक किसी पर भी क्लिक कर सकते हैं।

    स्टेप 3- इसमे क्लिक करते ही आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।

    स्टेप 4- अब आपको सबसे पहले आईपीओ को सेलेक्ट करना होगा। फिर एप्लीकेशन नंबर, डीमैट नंबर या पैन नंबर में से एक दर्ज करें।

    स्टेप 5- फिर दिए गए कैप्चा दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। अंत में आपकी स्क्रीन पर अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा।

    इसके अलावा आप एनएसई और बीएसई की वेबसाइट पर जाकर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

    Nse से कैसे करें स्टेटस चेक?

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको एनएसई की वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- इसके बाद यहां Equity & SME IPO Bid ऑप्शन को चुने।

    स्टेप 3- फिर यहां आपको दिए गए ऑप्शन में से कंपनी का नाम चुना होगा।

    स्टेप 4- अब आपके पास दो ऑप्शन है, पैन नंबर या एप्लीकेशन नंबर में से किसी एक का चुनाव करें।

    स्टेप 5- अंत में सबमिट पर क्लिक कर, आपको स्टेटस शो हो जाएगा।

    BSE से कैसे करें चेक?

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको Bse Application Check सर्च कर वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- अब यहां इश्यू टाइप में से इक्विटी या डेट किसी एक का चयन करें।

    स्टेप 3- अब Issue Name वाले ऑप्शन पर कंपनी का नाम चुने।

    स्टेप 4- इसके बाद एप्लीकेशन या पैन नंबर में से कोई एक दर्ज करें।

    स्टेप 5- लास्ट में I’m not a Robot को चुन सर्च पर क्लिक करें। अंत में आपको

    स्क्रीन पर स्टेटस दिख जाएगा।

    यह भी पढ़ें:-IPO News: बस कुछ घंटे और! बंद हो जाएगा यह आईपीओ; GMP बता रहा मिल सकता है तगड़ा मुनाफा