Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New GST Rates: Popcorn विवाद हुआ खत्म, कैरेमल से लेकर सादे पॉपकॉर्न तक कितनी घटी कीमत?

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 09:13 AM (IST)

    पिछले साल की हुई जीएसटी काउंसिल बैठक में जब अलग-अलग पॉपकॉर्न पर अलग-अलग टैक्स की बात की गई। इसे लेकर सोशल मीडिया में काफी विवाद भी हुआ। कल 3 सितंबर में GST Rate Cut के बाद आइए जानते हैं कि कैरेमल से लेकर सादा पॉपकॉर्न तक अब कितना टैक्स (New Tax Rates) लगाया जाएगा?

    Hero Image
    पॉपकॉर्न पर जीएसटी अब कितना लगेगा टैक्स?

     नई दिल्ली। साल 2024 में जीएसटी काउंसिल की बैठक के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा कि अब अलग-अलग पॉपकॉर्न पर अलग-अलग जीएसटी यानी टैक्स लगाया जाएगा।

    इसे लेकर खूब सोशल मीडिया में विवाद भी छिड़ा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि  GST Rate Cut के बाद अब पॉपकॉर्न पर कितना टैक्स (New GST Rates) लगने वाला है? आइए जानते हैं।

    कितना लगेगा पॉपकॉर्न पर टैक्स?

    New GST Regime के बाद नमक वाले पॉपकॉर्न पर अब 5 फीसदी जीएसटी यानी टैक्स लगाया जाएगा। चाहे इसे खुला या पहले से पैक या लेबल लगाकर बेचा जा रहा हो।

    इसके साथ ही कैरेमल पॉपकॉर्न, जिस पर पहले भी विवाद हुआ था, इसमें 18 फीसदी टैक्स लगेगा। क्योंकि इसमें भारी मात्रा में चीनी मिश्रण का उपयोग हो रहा है।

    पहले कितना लगता था टैक्स?

    पहले पॉपकॉर्न पर लगने वाला टैक्स इसलिए चर्चा में आया क्योंकि नमक वाले पॉपकॉर्न पर दो अलग-अलग तरह के टैक्स लगाए जा रहे थे। अगर इसे खुला भेजा जा रहा है, 5 फीसदी टैक्स लगता था और अगर इसी पॉपकॉर्न को पैक या लेबल लगाकर बेचा जाए, तो इस पर 12 फीसदी टैक्स देना होता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि पहले भी कैरेमल पॉपकॉर्न पर 18 फीसदी टैक्स ही लगता था। इसे नई जीएसटी रिजीम में बदला नहीं गया है।

    New GST Rates का हुआ एलान

    कल यानी 3 सितंबर को जीसएटी काउंसिल की मीटिंग हुई। ये मीटिंग 3 से 5 सितंबर तक चलने वाली है। इस मीटिंग में देशभर की निगाहे टिकी हुई थी। क्योंकि इस बैठक के दौरान GST Rate Cut को लेकर फैसला होने वाला था। 

    कल देर रात सरकार की ओर से आम आदमी को खुशखबरी दी गई। सरकार ने कई चीजों पर जीएसटी दरें घटाई है। इसके साथ ही जीएसटी स्लैब भी चेंज किया है। New GST Slab के तहत अब जीएसटी में तीन तरह की कैटेगरी होगी। इनमें 5%, 18% और 40% को शामिल किया गया है।

    इन तीनों कैटेगरी में अलग-अलग वस्तुओं को रखा गया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner