Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Netweb Technologies के IPO को निवेशकों से मिला अच्छा रिस्पॉन्स, आखिरी दिन 90 गुना से अधिक हुआ सब्सक्राइब

    कंप्यूटर समाधान प्रदाता नेटवेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का आज आखिरी दिन था। आईपीओ के अंतिम दिन इसे 90.36 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनएसई के मुताबिक 631 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 8858630 शेयरों के मुकाबले 800452380 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं थी। कंपनी का यह आईपीओ तीन दिन तक के खुला था। जानिए क्या था कंपनी का आईपीओ ऑफर।

    By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 19 Jul 2023 09:45 PM (IST)
    Hero Image
    Netweb Technologies IPO subscribed 90.36 times on final day of offer

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: कंप्यूटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) का आज आखिरी दिन था। 19 जुलाई बुधवार को आईपीओ के आखिरी दिन इसे 90.36 गुना सब्सक्राइब किया गया।

    किसने कितना किया सब्सक्राइब?

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के अनुसार, 631 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 88,58,630 शेयरों के मुकाबले 80,04,52,380 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

    क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अपने कोटे में से आईपीओ को 228.91 गुना सब्सक्राइब किया, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 81.81 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) ने 19.15 गुना सब्सक्राइब किया।

    क्या था ऑफर?

    नेटवेब टेक्नोलॉजीज ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 475 से 500 रुपये प्रति शेयर रखा था। इस आईपीओ में कंपनी ने 206 करोड़ रुपये तक के शेयर फ्रेश इश्यू के जरिए जारी किए थे और 8,500,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के तहत जारी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने आईपीओ 17 से 19 जुलाई तक के लिए खोला था जो ऑफर के पहले दिन यानी सोमवार को पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था। आईपीओ के एक दिन पहले एंकर निवेशकों के जरिए कंपनी ने 189 करोड़ रुपये जुटाए थे।

    क्या है कंपनी का प्लान?

    कंपनी ने आईपीओ से जुटाए 631 करोड़ रुपये में से नए इश्यू से प्राप्त 32.77 करोड़ रुपये का उपयोग पूंजीगत व्यय, 128.02 करोड़ रुपये लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल का समर्थन करने और 22.5 करोड़ रुपये का लोन भुगतान के अलावा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

    कौन से इस कंपनी के आईपीओ का मैनेजर?

    इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड (Equirus Capital Pvt Ltd) और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड (IIFL Securities Ltd) इस आईपीओ के प्रबंधक हैं। आपको बता दें कि कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होंगें।

    कंपनी का प्रोफाइल

    नेटवेब के आधिकारी वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक नेटवेब पूरी तरह से एकीकृत डिजाइन और विनिर्माण क्षमताओं के साथ भारत के अग्रणी हाई-एंड कंप्यूटिंग समाधान (एचसीएस) प्रदाताओं में से एक है।

    कंपनी के मुताबिक इसके एचसीएस पेशकश में एचपीसी, प्राइवेट क्लाउड और (एचसीआई), एआई सिस्टम और एंटरप्राइज वर्कस्टेशन, हाई परफॉर्मेंस स्टोरेज (एचपीएस) और डेटा सेंटर सर्वर शामिल हैं।