Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवेशक Netweb Tech IPO में जमकर लगा रहे पैसे, पहले दिन ही हुआ 2.13 गुना सब्सक्रिप्शन

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Mon, 17 Jul 2023 09:22 PM (IST)

    Netweb Tech IPO आज सर्वर बनाने वाली कंपनी Netweb Tech का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। पहले दिन ही निवेशकों ने जम कर इस कंपनी का आईपीओ खरीदा है। रिटेल निवेशकों ने इस कंपनी के आईपीओ को सबसे ज्यादा खरीदा है। आइए इस कंपनी के प्राइस-बैंड से लेकर आईपीओ के उद्देश्य के बारे में जानते हैं? (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Netweb Tech IPO: IPO subscribed on Day 1

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IPO: भारतीय सर्वर निर्माता नेटवेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ आज से खुल गया है। निवेशकों ने इस आईपीओ को खूब सराहा। आज शाम तक कंपनी का आईपीओ 2.13 गुना सब्सक्राइब हो गया है। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को 8,858,630 शेयरों के ऑफर के मुकाबले 2,06,05,860 शेयरों के लिए ऑफर मिले। निवेशक इस कंपनी के आईपीओ में 19 जुलाई 2023 तक निवेश कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईपीओ का प्राइस बैंड

    कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 75-500 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 2 फीसदी भरा है। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII)के लिए 3.13 गुना हिस्सेदारी और रिटेल निवेशक ने 2.82 गुना ईश्यू सब्सक्राइब किया है।

    कंपनी इस आईपीओ के जरिए 631 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद में है। कंपनी ने 260 करोड़ रुपये के नए शेयर और 8.5 मिलियन ऑफर फॉर सेल के जरिये बेच रहे हैं। कंपनी नए इश्यू से प्राप्त 32.77 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर और 128.02 करोड़ रुपये लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल के लिए करेगा। इसके अलावा 22.5 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज के भुगतान के अलावा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

    आईपीओ का अलॉटमेंट 24 जुलाई को होगा। वहीं, 25 जुलाई तक निवेशक को इसका रिफंड वापस मिल जाएगा। 27 जुलाई 2023 को कंपनी शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी। ये बीएसई और एनएसई दोनो में लिस्ट होगी।

    कंपनी के बारे में

    नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया की फेमस सर्वर कंपनी है। ये भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक है। कंपनी की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित है। कंपनी सुपरकंप्यूटिंग सिस्टम, निजी क्लाउड, डेटा सेंटर सर्वर, के साथ ही वर्कस्टेशन और एचपीएस जैसी सुविधाएं देती है। कंपनी भारत में स्थित कई स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों को सर्विस देती है।