Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tomato Price: और भी सस्‍ता हुआ टमाटर, 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलो की दर से होगा उपलब्‍ध

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 18 Aug 2023 09:50 PM (IST)

    भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (NAFED) 20 अगस्त से टमाटर को 40 रुपये प्रति किलो की दर से बेचेगी। शुरुआत में सब्सिडी वाली दर 90 रुपये प्रति किलोग्राम तय की गई थी जिसे उपभोक्ताओं को लाभ सुनिश्चित करने के लिए कीमतों में गिरावट के अनुरूप क्रमिक रूप से कम किया गया था।

    Hero Image
    एनसीसीएफ और नाफेड 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से टमाटर बेचेगी।

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। थोक और खुदरा बाजारों में रसोई के मुख्य खाद्य पदार्थों की गिरती कीमत के बीच सहकारी समितियां एनसीसीएफ और नाफेड 20 अगस्त से 40 रुपये प्रति किलोग्राम की कम दर पर टमाटर बेचना शुरू कर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले महीने से, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (NAFED) मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रहे हैं। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    20 अगस्त से सस्ते हो जाएंगे टमाटर

    टमाटार की कीमतों में हुई महंगाई को लगातार कम करने का प्रयास किया जा रहा है। शुरुआत में सब्सिडी वाली दर 90 रुपये प्रति किलोग्राम तय की गई थी, जिसे उपभोक्ताओं को लाभ सुनिश्चित करने के लिए कीमतों में गिरावट के अनुरूप क्रमिक रूप से कम किया गया था।

    एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि अंतिम बार खुदरा कीमत में संशोधन 15 अगस्त को 50 रुपये प्रति किलोग्राम किया गया था, जो अब 20 अगस्त से घटकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगा।

    दोनों एजेंसियों ने बेचे 15 लाख किलोग्राम से अधिक टमाटर

    आपको बता दें कि अब तक दोनों एजेंसियों द्वारा 15 लाख किलोग्राम से अधिक टमाटर खरीदे गए हैं और देश के प्रमुख उपभोग केंद्रों में खुदरा उपभोक्ताओं को बेचे जा रहे हैं। इन स्थानों में दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान (जयपुर, कोटा), उत्तर प्रदेश (लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज) और बिहार (पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर) शामिल हैं। एनसीसीएफ और नेफेड आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीद रहे हैं।

    टमाटर के दामों ने क्यों छुआ आसमान?

    ऐसे कई कारण हैं, जिनकी वजह से देश में टमाटर के दामों में एकदम से इतनी उछाल आई है। मुख्य वजहों की बात करें, तो बारिश की वजह से स्थानीय स्तर पर उगने वाले टमाटर की फसल को काफी नुकसान पहुंचा और इसका सीधा असर इसकी कीमत पर आया है। जरूरत से कम आपूर्ति होने की वजह से टमाटर के दामों में एकदम से इतनी बढ़ोतरी हो गई।