Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉकेट बने इस कंपनी के शेयर, 99 दिनों में 100 से 252 तक पहुंचा दाम; अब बिकने को है तैयार

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 12:26 PM (IST)

    एग्रोकेमिकल कंपनी एनएसीएल के शेयर तेजी से ग्रो (NACL Industries share growth) कर रहे हैं। आज कंपनी के शेयरों NSE पर 5 फीसदी की तेजी के साथ ओपन हुए और इसमें अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। पिछले 99 दिनों में इसने 152 फीसदी का रिटर्न दिया।

    Hero Image
    इस कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 99 दिनों में 100 से 252 तक पहुंचा दाम; अब बिकने को है तैयार

    नई दिल्ली। एग्रोकेमिकल फील्ड की कंपनी एनएसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (NACL Industries Share) आज 5 फीसदी तक भागे। पिछले कुछ महीनों में इस कंपनी के शेयरों ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। सिर्फ 99 दिनों में इसके शेयर 100 रुपये से 252.77 रुपये तक के स्तर तक चले गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिडकैप कंपनी NACL Industries के Share आज अपर सर्किट तक पहुंचे। NSE पर इस शेयर की कीमत 252.77 रुपये के इंट्राडे उच्च स्तर पर पहुंच गई। कीटनाशक और कृषि रसायन कंपनी के शेयर लगातार सातवें कारोबारी दिन अपर सर्किट पर बंद हुए। इस अवधि में इसने 40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले पांच महीनों में, यह BSE पर ₹55.72 के स्तर से 353 प्रतिशत तक बढ़ गया है।

    99 दिनों में 100 से 240 तक पहुंचा शेयर

     एनएसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हर महीने इसके शेयर मोटा रिटर्न दे रहे हैं। 27 मार्च 2025 को NSE पर इसके शेयर 100 रुपये के स्तर पर खुले थे और आज इसके शेयर 252.77 रुपये के स्तर पर चले गए हैं। इसके शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है।

    बिकने को तैयार है कंपनी?

    भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी CCI ने  NACL इंडस्ट्रीज में नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 12 मार्च, 2025 को, मुरुगप्पा समूह के कोरोमंडल इंटरनेशनल ने NACL में ₹820 करोड़ मूल्य की 53 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की थी। कोरोमंडल ने कहा कि अधिग्रहण इसे भारत के फसल संरक्षण उद्योग में एक अग्रणी खिलाड़ी के रूप में स्थापित करेगा, इसके तकनीकी पोर्टफोलियो का विस्तार करेगा और इसके घरेलू निर्माण व्यवसाय को मजबूत करेगा।

    यह भी पढ़ें- Bonus Share Vs Stock Split: बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट में क्या होता है अंतर, किसमें ज्यादा फायदा, यहां जानें

    1993 में NACL ने अपना सफर शुरू किया था और आज यह एग्रोकेमिकल इंडस्ट्री में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुकी है। पिछले कुछ वर्षों में, कंपनी ने घरेलू खुदरा, बी2बी और निर्यात में पर्याप्त उपस्थिति बनाई है, और कई बड़े इंटरनेशनल बॉयर्स  के साथ अच्छे संबंध स्थापित किए हैं।  

    कैसा रहा है NACL के शेयरों का प्रदर्शन

    NACL के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में इसने 556.55 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसने 259.35 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक यह 276.48 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। BSE पर इसका 52 वीक का हाई 252.50 है। NSE पर 252.77 रुपये के साथ इसके शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है। 

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)