Muneesh Kapur बने RBI के नए कार्यकारी निदेशक, आरबीआई में 30 साल का है अनुभव
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 3 अक्टूबर 2023 से मुनीश कपूर को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है। कपूर अब आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग को संभालेंगे। मुनीश कपूर पिछले 30 साल से आरबीआई से जुड़े हैं। मुनीश कपूर के पास अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री है और वह एसोसिएशन ऑफ इंडियन बैंकर्स (सीएआईआईबी) के प्रमाणित एसोसिएट हैं। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज मुनीश कपूर (Muneesh Kapur) को 3 अक्टूबर से अपना कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है।
आरबीआई की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मुनीश कपूर आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग की देखभाल करेंगे।
Reserve Bank of India (RBI) appoints Muneesh Kapur as Executive Director with effect from October 3, 2023: RBI pic.twitter.com/0izFe1Oncc
— ANI (@ANI) October 4, 2023
जानिए कौन है मुनीश कपूर?
- मुनीश कपूर के पास अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री है और वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स (सीएआईआईबी) के प्रमाणित एसोसिएट हैं।
ये भी पढ़ें: RBI की MPC किन चीजों को करती है कंट्रोल जिससे आपकी जिंदगी पर पड़ता है असर, जानिए पूरी डिटेल
- आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्नत होने से पहले, कपूर मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी सलाहकार और मौद्रिक नीति समिति के सचिव थे।
- मुनीश कपूर आरबीआई से लगभग 30 साल से जुड़े हुए हैं।
- कपूर ने आरबीआई में आर्थिक नीति और अनुसंधान विभाग और मौद्रिक नीति विभाग में व्यापक आर्थिक नीति और अनुसंधान और मौद्रिक नीति के क्षेत्रों में काम किया है।
- अब आरबीआई में कपूर आर्थिक एवं नीति अनुसंधान विभाग देखेंगे।
- मुनीश कपूर ने 2012-15 के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार के रूप में भी काम किया है।
ये भी पढ़ें: बैंक ग्राहकों की सेवा को बेहतर बनाने के लिए उठेंगे कदम, आरबीआई गवर्नर करेंगे MPC में लिए गए फैसलों की घोषणा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।