10 से 2000 रुपये पहुंचा इस शेयर का भाव, अब कंपनी एक के बदले देने जा रही 10 शेयर, स्टॉक स्प्लिट का ऐलान
Indo Thai Securities Stock Split इंडो थाई सिक्योरिटीज के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अब कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट करने का ऐलान किया है। खास बात है कि कंपनी 110 के रेशियो में शेयरों का विभाजन करेगी। पिछले 12 सालों में इस शेयर का भाव 10 रुपये से 2000 रुपये तक पहुंच गया है।

नई दिल्ली। इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। खास बात है कि पिछले 14 सालों में इस शेयर का भाव 10 रुपये से 2000 रुपये तक पहुंच गया है। अब इस कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट करने के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। एक्सचेंज को दी सूचना में इंडो थाई सिक्योरिटीज ने बताया कि वह 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करेगी।
कंपनी ने शेयरों का विभाजन करने के लिए 18 जुलाई की तारीख, रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स की है। ऐसे में स्टॉक स्प्लिट का फायदा उठाने के लिए निवेशकों को 17 जुलाई तक या उससे पहले शेयर खरीदने होंगे।
मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला स्टॉक
इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड के शेयरों का मौजूदा भाव 1790 रुपये है और इसने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। साल 2011 में इस शेयर का प्राइस महज 10.50 रुपये था और अप्रैल 2025 में यह 2015 रुपये तक जा चुका है, यानी 15 साल की अवधि में इस स्टॉक ने करीब 8000% रिटर्न दिया है। वहीं, 5 सालों में यह शेयर 9800 फीसदी तक रिटर्न दे चुका है, जबकि एक साल में इस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा 5 गुना कर दिया है।
क्या है स्टॉक स्प्लिट
सरल शब्दों में स्टॉक स्प्लिट का मतलब किसी एक शेयरों को टुकड़ों में बांटना है। अक्सर कंपनियां अपने निवेशकों के लिए शेयर को ज़्यादा किफ़ायती बनाने के लिए स्टॉक स्प्लिट करती हैं। स्टॉक स्प्लिट होने से कंपनी की वैल्यूएशन पर कोई फर्क नहीं पड़ता है, बस शेयरों की संख्या बढ़ जाती है।
क्या है कंपनी का कारोबार
इंडो थाई सिक्योरिटीज लिमिटेड, जनवरी, 1995 में इनकॉरपोरेटड फर्म है, जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, दोनों पर लिस्टेड है। यह कंपनी शेयर ब्रोकर के रूप में कारोबार करताी है, साथ ही डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट्स, रियल्टी और अन्य संबंधित सहायक सेवाएं प्रदान करती है।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।