Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Multibagger Stock: 2 रुपये वाला शेयर निकला मल्टीबैगर, भाव पहुंचा 450 के पार; 15 महीने में बनाया करोड़पति

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 05:31 PM (IST)

    Kothari Industrial Corporation Ltd के शेयरों ने 1.5 साल से कम समय में कई गुना तक का रिटर्न दिया है। इस कंपनी में जिसने भी पैसा लगाया उसकी वैल्यू 242 गुना तक बढ़ गई है। इस Multibagger Stock ने 8 जुलाई को इस स्टॉक ने अपना 52 वीक हाई बनाया।

    Hero Image
    2 रुपये वाला शेयर निकला मल्टीबैगर, भाव पहुंचा 450 के पार

     नई दिल्ली। फर्टिलाइजर, FMCG सेक्टर समेत कई सेक्टर में फैली में कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kothari Industrial Corporation Ltd) के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशकों को 1.5 साल के कम समय में अच्छा खासा रिटर्न मिला है। यह स्टॉक निवेशकों के लिए एक मल्टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) साबित हुआ है। अप्रैल 2024 से जुलाई 2025 के बीच कंपनी के शेयरों ने रॉकेट की रफ्तार से उड़ान भरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कंपनी ने अपने कर्ज को इतने कम कर लिया है कि यह लगभग कर्ज मुक्त हो चुकी है। हालांकि, स्टॉक अपने बुक वैल्यू से 24.8 गुना पर कारोबार कर रहा है। लेकिन इसका शेयरों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। कंपनी के शेयर लगातार तूफानी तेजी से कारोबार कर रहे हैं। आज इसके शेयर 2 फीसदी चढ़कर अपना ऑल टाइम हाई बनाते हुए 481.95 रुपये के स्तर पर बंद हुए।

    कंपनी ने 1.5 साल के कम समय में बनाया करोड़पति

    Kothari Industrial Corporation Ltd के शेयरों ने 1.5 साल से कम समय में लोगों को मालामाल कर दिया। 3 अप्रैल 2024 को इसके एक शेयर की वैल्यू 1 रुपये 98 पैसे थी और आज इसके एक शेयर की कीमत 482 रुपये पहुंच गई है। इस हिसाब से यह करीब 242 गुना हो गई है। यानी अगर आपने अगर 3 अप्रैल 2024 को इसके शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज इसकी कीमत 2,42,92,929.29 रुपये हो जाती। वहीं, अगर आप इसके शेयरों में 3 अप्रैल 2024 को सिर्फ 50 हजार रुपये निवेशक किया होता तो आज यह 1,21,46,450 रुपये होती है।

    कैसे रहा है इसके शेयरों का प्रदर्शन

    कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 436 फीसदी का रिटर्न दिया है। 8 जनवरी 2025 को इसके शेयर 89 रुपये में ट्रेड कर रहे थे और आज यह 482 रुपये के स्तर पर पहुंच गई है। एक महीने में इसने 29.54 फीसदी का रिटर्न दिया है।

    यह भी पढ़ें- अपनी ही करतूत से रेयर अर्थ मेटल में बादशाहत खोने जा रहा चीन, ड्रैगन के खिलाफ एक हुए US, AUS, यूरोप और भारत

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    comedy show banner