क्या है Mukhyamantri Kanya Vivah Mandap Yojana? अब बेटियों के शादी की नहीं होगी टेंशन, कैसे मिलेगा आपको फायदा?
बिहार के नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब आपको बेटियों के शादी की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। बिहार सरकार हर पंचायत में विवाह भवन का निर्माण करेगी। ये विवाह भवन मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah Mandap Yojana) के तहत बनाए जाएंगे। इसका उद्देश्य गरीब परिवारों की सहायता करना है। इसके साथ ही दीदी की रसोई योजना को लेकर भी बड़ी घोषणा की गई है।
-1750825412762.webp)
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों की बेटियों को आर्थिक मदद प्रदान करना है। इसके साथ ही बिहार सरकार की ओर से दीदी की रसोई योजना को भी मंजूरी दी है। इस योजना के तहत भोजन की कीमत 40 रुपये से घटाकर 20 रुपये की जाएगी।
एक्स पर साझा की जानकारी
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह कार्यक्रम में सुविधा के लिए सभी पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण कराएगी। आज कैबिनेट में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना’ की मंजूरी दे दी गई है। पंचायतों में विवाह…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 24, 2025
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस योजना के बारे में सभी को सूचित किया। उन्होंने लिखा, “ मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हम जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों की बेटियों के लिए कल्याणकारी योजना की शुरुआत कर रहे हैं।
क्या है दीदी की रसोई योजना?
आप सभी अवगत हैं कि जीविका द्वारा संपोषित ’दीदी की रसोई’ का संचालन बहुत ही अच्छे ढंग से हो रहा है। राज्य के सभी सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों तथा विभिन्न सरकारी संस्थानों में जीविका द्वारा संपोषित ’दीदी की रसोई’ द्वारा संचालित कैंटीन के माध्यम से 40 रूपए प्रति थाली… pic.twitter.com/HU2EPyJZ97
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 24, 2025
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कन्या विवाह मंडप योजना के साथ दीदी की रसोई योजना में भी बड़े बदलाव की घोषणा की है। दीदी की रसोई योजना के तहत अब भोजन 40 रुपये में नहीं, बल्कि 20 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत बिहार सरकार के मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और सार्वजनिक संस्थानों में सस्ते में भोजन उपलब्ध कराया जाता है।
कितना आएगा खर्च?
बिहार सरकार की ओर से कन्या विवाह मंडप योजना में 50 लाख रुपये तक खर्च किए जा सकते हैं। बिहार में 8053 ग्राम पंचायत है और हर एक ग्राम पंचायत द्वारा विवाह मंडप बनाने के लिए 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
नीतीश कुमार ने बताया कि इस योजना में कुल 4026 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।