Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है Mukhyamantri Kanya Vivah Mandap Yojana? अब बेटियों के शादी की नहीं होगी टेंशन, कैसे मिलेगा आपको फायदा?

    Updated: Wed, 25 Jun 2025 09:13 AM (IST)

    बिहार के नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब आपको बेटियों के शादी की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। बिहार सरकार हर पंचायत में विवाह भवन का निर्माण करेगी। ये विवाह भवन मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना (Mukhyamantri Kanya Vivah Mandap Yojana) के तहत बनाए जाएंगे। इसका उद्देश्य गरीब परिवारों की सहायता करना है। इसके साथ ही दीदी की रसोई योजना को लेकर भी बड़ी घोषणा की गई है। 

    Hero Image

    नई दिल्ली। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों की बेटियों को आर्थिक मदद प्रदान करना है। इसके साथ ही बिहार सरकार की ओर से दीदी की रसोई योजना को भी मंजूरी दी है। इस योजना के तहत भोजन की कीमत 40 रुपये से घटाकर 20 रुपये की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     एक्स पर साझा की जानकारी

     

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस योजना के बारे में सभी को सूचित किया। उन्होंने लिखा, “ मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हम जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों की बेटियों के लिए कल्याणकारी योजना की शुरुआत कर रहे हैं। 

    क्या है दीदी की रसोई योजना?

     

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  कन्या विवाह मंडप योजना के साथ दीदी की रसोई योजना में भी बड़े बदलाव की घोषणा की है। दीदी की रसोई योजना के तहत अब भोजन 40 रुपये में नहीं, बल्कि 20 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के तहत बिहार सरकार के मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और सार्वजनिक संस्थानों में सस्ते में भोजन उपलब्ध कराया जाता है।

    कितना आएगा खर्च?

    बिहार सरकार की ओर से कन्या विवाह मंडप योजना में 50 लाख रुपये तक खर्च किए जा सकते हैं। बिहार में 8053 ग्राम पंचायत है और हर एक ग्राम पंचायत द्वारा विवाह मंडप बनाने के लिए 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। 

    नीतीश कुमार ने बताया कि इस योजना में कुल 4026 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें:-दिल्ली से पटना, लखनऊ, प्रयागराज और मुंबई तक कितने रुपये में होगा अब ट्रेन का सफर, देखें कैलकुलेशन