Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Industries Q1 Results: रिलायंस का मुनाफा 76% बढ़ा; जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल ने रचा इतिहास

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 08:17 PM (IST)

    Reliance Industries Q1 Results रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) ने वित्त वर्ष 2025-26 (FY 2025-26) की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 76 फीसदी की उछाल के साथ 30783 करोड़ रुपए हो गया है। जो पिछले साल इसी तिमहाई में 17445 करोड़ रुपए था। रेवेन्यू 6% बढ़कर 2.46 लाख करोड़ रुपए हो गया जो पिछले साल 2.32 लाख करोड़ रुपए था।

    Hero Image
    रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का रेवेन्यू 6% बढ़कर 2.46 लाख करोड़ रुपए हो गया।

    नई दिल्ली| Reliance Industries Q1 Results : मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) ने शुक्रवार, जुलाई को वित्त वर्ष 2025-26 (FY 2025-26) की पहली तिमाही (Q1 Results) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 76 फीसदी की उछाल के साथ 30,783 करोड़ रुपए हो गया है। जो पिछले साल इसी तिमाही में 17,445 करोड़ रुपए था। रेवेन्यू 6% बढ़कर 2.46 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल 2.32 लाख करोड़ रुपए था। वहीं EBITDA में 15.4% की बढ़ोतरी हुई, जो 44,961.2 करोड़ रुपए रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी की टोटल इनकम 2,63,779 करोड़ रुपए रही, जो मार्च 2025 की तिमाही में 2,69,478 करोड़ रुपए थी। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 2,48,660 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल जून में यह 2,64,576 करोड़ रुपए था। कंपनी का कुल खर्च 2,26,633 करोड़ रहा, जिसमें कच्चे माल की लागत 99,282 करोड़ रुपए शामिल है।

    यह भी पढ़ें- टेस्ला की कार फाइनेंस करेगा ये बैंक, ₹60 लाख नहीं ₹6 लाख में घर आ जाएगी कार; देखें पूरी प्रोसेस

    8.22 लाख करोड़ हुई कंपनी की नेटवर्थ

    RIL ने इस तिमाही में कुल टैक्स के रूप में 3,941 करोड़ रुपए चुकाए। टैक्स के बाद कंपनी का मुनाफा 30,681 करोड़ रहा। कंपनी की नेटवर्थ इस तिमाही में बढ़कर 8.22 लाख करोड़ रुपए हो गई है, जबकि पिछले साल यह 7.58 लाख करोड़ रुपए थी। कुल मिलाकर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस तिमाही में मजबूत रेवेन्यू, बढ़ते मुनाफे और बेहतर मार्जिन के साथ शानदार प्रदर्शन किया है। वित्तीय मजबूती और ग्रोथ दोनों के मोर्चे पर कंपनी आगे बढ़ रही है, जो निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है।

    JIO प्लेटफॉर्म्स का मुनाफा 25% बढ़ा 

    इस तिमाही में JIO प्लेटफॉर्म्स का मुनाफा 25% से बढ़कर 7,110 करोड़ रुपए रहा। जबकि EBITDA करीब 24% बढ़कर 18,135 करोड़ रुपए हो गया। FY26 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी की नेट सब्सक्राइबर ग्रोथ 99 लाख रही। इससे कंपनी के कुल यूजर्स की संख्या बढ़कर 49.81 लाख हो गई। इस दौरान RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी जियो की तारीफ की।

    उन्होंने कहा कि "मुझे खुशी है कि इस तिमाही में JIO ने नई ऊंचाइयों को छू लिया। जिसमें 200 मिलियन (20 करोड़) 5G ग्राहक और 20 मिलियन होम कनेक्ट शामिल हैं। जियो एयरफाइबर अब 7.4 मिलियन (74 लाख) ग्राहकों के साथ दुनिया का सबसे बड़ा FWA सर्विस प्रोवाइडर बन गया है। हमारे डिजिटल सर्विसेज बिजनेस ने मजबूत वित्तीय और ऑपरेशनल प्रदर्शन के साथ अपनी मार्केट स्थिति को और मजबूत किया है। मोबिलिटी, ब्रॉडबैंड, एंटरप्राइज कनेक्टिविटी, क्लाउड और स्मार्ट होम्स में अपने अलग-अलग ऑफर्स के जरिए जियो ने भारतीय ग्राहकों के लिए पसंदीदा टेक्नोलॉजी पार्टनर के रूप में अपनी जगह बनाई है।"

    रिलायंस रिटेल की इनकम 11.3% बढ़ी

    FY26 Q1 में रिलायंस रिटेल की इनम पिछले साल की तुलना में 11.3 फीसदी बढ़कर 84,171 करोड़ रुपए हो गई। EBITDA में 12.7% की बढ़ोतरी हुई, जो 6,381 करोड़ रुपए हो गया। FMCG कारोबार के अंतर्गत कंपनी ने 388 नए स्टोर खुलने के साथ स्टोर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ।

    रिटेल बिजनेस के रजिस्टर्ड ग्राहकों की संख्या बढ़कर 35.8 करोड़ हो गई। इसके साथ ही रिलायंस रिटेल देश के सबसे पसंदीदा रिटेल स्टोर में से एक बन गया है। जियोमार्ट ने पिछले तीन महीनों की तुलना में 68% तिमाही ग्रोथ और एक साल पहले की तुलना में डेली ऑर्डर में 175% की ग्रोथ दर्ज की।

    नतीजों की घोषणा के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि "रिटेल बिजनेस का प्रदर्शन शानदार रहा। कस्टमर बेस बढ़कर 358 मिलियन हो गया और ऑपरेटिंग मेट्रिक्स में भी काफी सुधार हुआ। हम अपने FMCG ब्रांड्स के पोर्टफोलियो को मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं, जो भारतीय ग्राहकों की पसंद के साथ तालमेल बिठाते हैं। हमारा रिटेल बिजनेस मल्टी-चैनल अप्रोच के जरिए हर तरह के ग्राहकों की रोजमर्रा और खास जरूरतों को पूरा करने की अपनी क्षमता को और बेहतर कर रहा है।"

    comedy show banner
    comedy show banner