Mukesh Ambani के पास है भारत का सबसे महंगा प्राइवेट जेट, हवा में 'उड़ते महल' से नहीं कम !
मुकेश अंबानी के पास भारत का सबसे महंगा प्राइवेट जेट (Most Expensive Private Jet in India) है जिसकी कीमत लगभग 1000 करोड़ रुपये है। यह बोइंग 737 मैक्स 9 (Boeing 737 MAX 9) है जिसे पिछले साल खरीदा गया था। इस जेट को आसमान में 7-स्टार होटल कहा जाता है क्योंकि इसमें शानदार सुविधाएं हैं जिनमें बड़ा केबिन अधिक कार्गो क्षमता और स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सुविधाएं हैं।

नई दिल्ली। अंबानी परिवार (Ambani Family) अपनी महंगी चीजों के लिए अकसर चर्चा में रहता है। अंबानी परिवार के पास सबसे महंगा घर (Most Expensive House) एंटीलिया है, जिसकी कीमत 15000 करोड़ रु आंकी जाती है। इतना ही नहीं मुकेश अंबानी के पास भारत का सबसे महंगा प्राइवेट जेट (Most Expensive Private Jet) भी है।
अनुमानों के अनुसार भारत में करीब 300 लोगों के पास प्राइवेट जेट है। पर सबसे महंगा प्राइवेट जेट भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के पास है।
ये भी पढ़ें - आखिर क्यों पाकिस्तान Crypto अपनाने के लिए दिखा रहा बेसब्री? इसी से होगी Gold की खरीदारी और बैंकों में लेन-देन !
कितने का है अंबानी का प्राइवेट जेट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साल अगस्त में मुकेश अंबानी ने बोइंग 737 मैक्स 9 (Boeing 737 MAX 9) खरीदा था। उस जेट की कीमत करीब 1000 करोड़ रु है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी का प्राइवेट जेट किसी भी भारतीय के पास मौजूद सबसे महंगा प्राइवेट जेट बन गया।
कहा जाता है आसमान में '7-स्टार होटल'
बता दें कि अंबानी परिवार ने अपने नए जेट को सुविधा के हिसाब से कस्टमाइज भी करवाया, जिसे अपने बड़े केबिन, अधिक कार्गो क्षमता और स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सुविधाओं के चलते "आसमान में 7-स्टार होटल" कहा जाता है। ये जेट दो CFMI LEAP-1B इंजन से लैस है। ये जेट एक बार में 11,770 किलोमीटर तक का सफर कर सकता है।
प्राइवेट जेट में और क्या-क्या हैं फीचर्स
- जेट में एक बड़ा फ़्लोर एरिया है, जो शानदार सुविधाओं और आरामदायक यात्रा के लिए काफी जगह ऑफर करता है
- स्विट्ज़रलैंड में कस्टमाइज्ड हुए जेट में चमड़े की रिक्लाइनिंग सीट्स, बेडरूम, लिविंग एरिया और स्टेट-ऑफ-द-आर्ट एंटरटेनमेंट सिस्टम्स हैं
- यह जेट अत्याधुनिक इंजन तकनीक से लैस है, जो हाई फ्यूल एफिशिएंसी और विश्वसनीयता सुनिश्चित करता है
- रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान में एक बड़ा कार्गो होल्ड भी शामिल है
- जेट में फुल साइज का मार्बल बाथरूम, लाउंज और बोर्डरूम टेबल के साथ-साथ हाई-स्पीड वाई-फाई और सैटेलाइट कम्युनिकेशंस जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं
कहां तैयार हुआ था ये जेट
इस जेट को बेसल, जिनेवा और लंदन में फ्लाइट टेस्ट्स के बाद भारत लाया गया था। विमान को अमेरिका के वाशिंगटन के रेंटन स्थित बोइंग मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में असेंबल किया गया था। वैसे तो इसकी डिलीवरी 2022 में होनी थी, लेकिन बोइंग से जुड़े विवादों के कारण डिलीवरी में देरी हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।