Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल में 35% तक रिटर्न, बैंक से लेकर डिफेंस तक इन 5 शेयरों में लगा दें पैसा, मोतीलाल ओसवाल का दावा

    Motilal oswal Investment Ideas ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बैंकिंग से लेकर डिफेंस समेत अन्य सेक्टर के 5 बड़े शेयरों में खरीदी की राय दी है। इनमें आईसीआईसीआई और एचएएल के शेयर शामिल हैं। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि एक साल की अवधि में ये शेयर 35 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Thu, 03 Jul 2025 04:54 PM (IST)
    Hero Image
    मोतीलाल ओसवाल ने 5 चुनिंदा शेयरों पर एक साल के लिए खरीदी की राय दी है।

    नई दिल्ली। देश के दिग्गज ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने 5 चुनिंदा शेयरों पर एक साल के नजरिये से निवेश करने की सलाह दी है। खास बात है कि इस अवधि में निवेशकों 35 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है। इन शेयरों में बैंक, इंश्योरेंस कंपनी और डिफेंस सेक्टर के स्टॉक शामिल हैं। आइये आपको बताते हैं इन शेयरों के नाम, मौजूदा भाव और टारगेट प्राइस क्या हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prince Pipes शेयर

    -मोतीलाल ओसवाल ने प्रिंस पाइप्स (Prince Pipes Share) के शेयरों को खरीदने की राय दी है। इस कंपनी के स्टॉक का मौजूदा भाव 366 रुपये है और ब्रोकरेज फर्म ने इस पर 500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ऐसे में करंट प्राइस से प्रिंस पाइप्स के शेयरों में 35 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है।

    Time Technoplast शेयर

    -टाइम टेक्नोप्लास्ट (Time Technoplast) के शेयरों पर भी ब्रोकरेज फर्म ने 578 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदी की सलाह दी है। इस कंपनी के शेयरों का करंट प्राइस 466 रुपये है, ऐसे में मौजूदा स्तरों से इसमें 27 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Niva Bupa शेयर

    -निवा बुपा (Niva Bupa) के शेयरों पर भी मोतीलाल ओसवाल ने खरीदी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर 100 रुपये का टारगेट दिया है जबकि मौजूदा भाव 81.97 रुपये है। ऐसे में करंट प्राइस से यह शेयर 22 फीसदी की तेजी दिखा सकता है।

    ये भी पढ़ें- दहाड़ लगाएंगे डिफेंस सेक्टर के नामी Stocks, भारत-अमेरिका रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने को सहमत

    ICICI Bank शेयर

    -ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank के शेयरों को 1650 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बाय करने को कहा है। इस बैंक का करंट मार्केट प्राइस 1425 रुपये है, ऐसे में यह 16 फीसदी तक की तेजी दिखा सकता है।

    Hindustan Aeronautics शेयर

    -ब्रोकरेज फर्म ने एकमात्र डिफेंस शेयर के तौर पर Hindustan Aeronautics के शेयरों में 5650 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदी की राय दी है। इस डिफेंस स्टॉक का करंट मार्केट प्राइस 4931 रुपये है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट पर आधारित है है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)