Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mother Dairy Price Hike: आज से महंगा हुआ मदर डेयरी का दूध, कंपनी ने इतने रुपये बढ़ाए दाम

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 11:28 AM (IST)

    Mother Dairy Price Hike मदर डेयरी ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। अब दूध पीना और महंगा हो जाएगा। कंपनी ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। कंपनी द्वारा दामों में किया गया ये बदलाव आज यानी 30 अप्रैल से लागू हो जाएगा। हालांकि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य महंगाई दर में गिरावट आई है। ये दर पिछले महीने के हैं।

    Hero Image
    मदर डेयरी ने दूध के बढ़ाए दाम

    पीटीआई, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में ही मडर डेयरी हर दिन 35 लाख लीटर दूध बेचता है। वहीं कंपनी द्वारा कई और राज्य जैसे उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी दूध बड़े पैमाने पर बेचा जाता है। ये जानकारी पीटीआई की रिपोर्ट से ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटीआई के अनुसार कल देर रात मदर डेयरी के अधिकारी ने कहा कि खरीद लागत में लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ महीनों से ये बढ़ोतरी लगभग 4 से 5 रुपये दर्ज की गई है। जिसके चलते कंपनी ने भी अब दूध के दामों में इजाफा करने का फैसला लिया है।

    आज मदर डेयरी के अंतर्गत 9 कंपनियां आती है। जिनकी हर दिन कुल क्षमता लगभग 50 लाख लीटर दूध है। ये कंपनी आइसक्रीम, पनीर, घी आदि का निर्माण भी करती है। कितना बढ़ा दूध का दाम?

    • पीटीआई के अनुसार मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। इन बढ़ते दाम का प्रभाव मदर डेयरी के हर पैकेट में देखने को मिलेगा।
    • टोंड दूध अब 54 रुपये से 56 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।
    • ऐसे ही फुल-क्रीम दूध (पाउच) और टोंड दूध (पाउच) की कीमत 1 रुपये प्रति लीटर बढ़ाई है। अब फुल-क्रीम दूध 69 रुपये और टोंड दूध (पाउच) 57 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।
    • वहीं डबल-टोंड दूध 2 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 51 रुपये होगा। वहीं गाय का दूध यानी Cow Milk 57 रुपये से बढ़कर 59 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएगी।

    आधा किलो दूध कितना बढ़ेगा?

    कंपनी ने आधे किलो दूध यानी 500 मिलीलीटर दूध में भी इजाफा किया है। मदर डेयरी के छोटे पैक यानी आधे लीटर वाले दूध पाउच के दाम में भी 1 रुपये प्रति लीटर का इजाफा आएगा। ये बढ़ता हुआ दाम का असर हर तरह के पाउच जैसे फुल-क्रीम, टोंड, डबल-टोंड और गाय दूध पर देखने को मिलेगा।

    यह भी पढ़ें:- Mother Dairy ने बढ़ाए दूध के दाम, कल से दो रुपए प्रति लीटर बढ़ जाएगी कीमत