Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है दुनिया का सबसे महंगा करेंसी नोट? इस अमीर देश में है छपता, एक ही ₹6.80 लाख के बराबर

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:16 AM (IST)

    ब्रुनेई दक्षिण पूर्व एशिया का एक छोटा देश है जिसकी अर्थव्यवस्था मजबूत है। वर्ल्ड बैंक के अनुसार 2024 में ब्रुनेई की प्रति व्यक्ति आय 33417.8 डॉलर थी। ब्रुनेई डॉलर (Brunei Currency) की कीमत काफी अधिक है जिसका करेंसी कोड BND है। 10000 BND का नोट 681483.78 भारतीय रुपये के बराबर है। दुनिया में इससे अधिक वैल्यू वाला कोई नोट नहीं है।

    Hero Image
    ब्रुनेई का सबसे बड़ा नोट 6.8 लाख रु के बराबर

    नई दिल्ली। दक्षिण पूर्व एशिया में मौजूद ब्रुनेई एक बहुत छोटा देश है। क्षेत्रफल के लिहाज से ये दुनिया में 164वें नंबर पर है। मगर इसकी करेंसी ((Brunei Currency), जीडीपी (Brunei GDP) और प्रति व्यक्ति आय (Brunei GDP per capita) बहुत शानदार है। वर्ल्ड बैंक के अनुसार साल 2024 में ब्रुनेई की प्रति व्यक्ति आय 33,417.8 डॉलर रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इसकी करेंसी भी बहुत तगड़ी है। पर इसकी करेंसी से जुड़ी एक सबसे खास बात ये है कि दुनिया में कीमत के लिहाज से ब्रुनेई से अधिक वैल्यू वाला करेंसी नोट कोई नहीं छापता। आइए समझते हैं कैसे।

    ये भी पढ़ें - आपने भी खरीद रखे हैं लाखों Shiba Inu टोकन, ये बात जानकर टूट सकता है दिल, SHIB टीम ने बताया किस चीज की है कमी

    सबसे बड़ा करेंसी नोट कितने का

    ब्रुनेई की करेंसी को ब्रुनेई डॉलर (BND) कहा जाता है। ब्रुनेई का सबसे बड़ा नोट है 10,000 BND का, जो भारतीय करेंसी में 6,81,483.78 रुपये बनते हैं। वहीं 10,000 BND 7,770.62 अमेरिकी डॉलर के बराबर हैं। किसी भी देश का कोई एक नोट इतनी अधिक वैल्यू वाला नहीं है।

    कौन जारी करता है ये करेंसी

    ब्रुनेई डॉलर साल 1967 से ब्रुनेई सल्तनत की करेंसी रही है। यह करेंसी 100 सेंट में विभाजित की जाती है और ब्रुनेई दारुस्सलाम सेंट्रल बैंक (Brunei Darussalam Central Bank) द्वारा जारी की जाती है।

    कितने-कितने के नोट और कॉइन

    ब्रुनेई में 1, 5, 10, 20, 25, 50, 100, 500, 1000 और 10000 BND के कॉइन चलते हैं। वहीं देश में 1, 5, 10, 20 और 50 सेंट्स के कॉइन भी चलते हैं।

    इस देश के साथ है खास समझौता

    1967 में सिंगापुर के साथ हुए ब्रुनेई के करेंसी एक्सचेंज समझौते के तहत, ब्रुनेई डॉलर सिंगापुर डॉलर के साथ बराबर रेट पर एक्सचेंज किया जा सकता है। इस तरह, ब्रुनेई डॉलर सिंगापुर में "कस्टमरी टेंडर" के रूप में स्वीकार किया जाता है। वहीं सिंगापुर डॉलर ब्रुनेई में भी स्वीकार किया जाता है।