Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ITR date extension की उम्मीद के बीच 7 करोड़ से ज्यादा ITR Filing, सरकार ने दी अब ये नई अपडेट

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 07:45 PM (IST)

    15 सितंबर तक 7 करोड़ से ज़्यादा ITR दाखिल हो (ITR date extension) चुके हैं और यह संख्या अभी भी बढ़ रही है। ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की संभावना कम है क्योंकि पिछले साल 6.77 करोड़ रिटर्न दाखिल हुए थे। सरकार ने करदाताओं और टैक्स प्रोफेशनल्स के प्रति आभार व्यक्त किया है और सभी से अपना ITR दाखिल करने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    ITR Filing Last Date 15 सितंबर तक 7 करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं।

    नई दिल्ली। अब तक यानी ITR Filing Last Date 15 सितंबर तक 7 करोड़ से ज्यादा आईटीआर दाखिल किए जा चुके हैं और गिनती अभी भी जारी है! ऐसे में  ITR Date Extension Due Date का इंतजार करने वालों के लिए अब बता दें लास्ट डेट बढ़ाने की संभावना बहुत कम हो गई है। क्योंकि पिछले सालों के डेटा पर गौर करें तो एवाई 2023-24 में 6.77 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए। साफ है कि ज्यादा लोगों ने ITR भर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने 7 करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल होने पर करदाताओं और टैक्स प्रोफेसनल्स के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। साथ ही उन सभी से आग्रह किया जो अभी तक निर्धारण वर्ष 2025-26 के लिए आईटीआर दाखिल नहीं किया है, कि वे अपना आईटीआर दाखिल करें।

    आईटीआर दाखिल करने, कर भुगतान और अन्य संबंधित सेवाओं में करदाताओं की सहायता के लिए आप हेल्पडेस्क 24x7 पर संपर्क कर सकते हैं और हम कॉल, लाइव चैट, वेबएक्स सेशन और ट्विटर/एक्स के माध्यम से सहायता ले सकते हैं।

    आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की लास्ट डेट सोमवार को खत्म हो रही है। 

    यह भी पढ़ें: क्या रात में बढ़ा दी गई ITR फाइलिंग की अंतिम डेट

    कई चार्टर्ड अकाउंटेंट और लोगों ने पिछले कुछ दिनों में इंटरनेट मीडिया पर दावा किया था कि आइटी पोर्टल कर भुगतान और वार्षिक सूचना विवरण (एआइएस) डाउनलोड करते समय तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है।

    सोमवार को कई इंटरनेट मीडिया यूजर्स ने ई-फाइलिंग पोर्टल पर लाग-इन नहीं होने की शिकायत भी की। 14 सितंबर की रात को आयकर विभाग ने एक एक्स पोस्ट में आइटीआर दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाने संबंध बयान को फर्जी करार दिया था और करदाताओं से केवल आधिकारिक अपडेट पर भरोसा करने का अनुरोध किया था।

    आईटीआर अपलोड करने और कर भुगतान में समस्याओं संबंधी दावा करने वाली एक एक्स पोस्ट का जवाब देते हुए विभाग ने कहा कि ई-फाइलिंग पोर्टल सही ढंग से काम कर रहा है।

    कृपया अपने ब्राउजर का कैचे साफ करें या किसी अन्य ब्राउजर के माध्यम से पोर्टल तक पहुंचने का प्रयास करें। विभाग ने लोगों से अपने विवरण (पैन और मोबाइल नंबर के साथ) पर साझा करने का भी अनुरोध किया।