Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Monolithisch India IPO: 7 गुना भर चुके इस IPO में पैसा लगाने का आज आखिरी दिन, चेक करें लेटेस्ट जीएमपी

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 09:04 AM (IST)

    Monolithisch India IPO यह पब्लिक इश्यू अब तक 7.52 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इस आईपीओ में कंपनी 57.36 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए हैं जिन्हें निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। खास बात है कि ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयरों का जीएमपी 39 रुपये पर चल रहा है।

    Hero Image
    Monolithisch India का आईपीओ 16 जून को क्लोज हो रहा है।

    नई दिल्ली। 12 जून को खुले Monolithisch India आईपीओ में आज पैसा लगाने का आखिरी दिन है। यह पब्लिक इश्यू अब तक 7.52 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। खास बात है कि ग्रे मार्केट में इस कंपनी के शेयरों का जीएमपी 39 रुपये चल रहा है। ऐसे में इस इश्यू में निवेश करने पर प्रति शेयर 39 रुपये का फायदा हो सकता है। हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम संभावनाओं पर आधारित है। यह आधिकारिक और प्रमाणित नहीं है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 82.02 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। पब्लिक इश्यू के तहत कंपनी 57.36 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है आईपीओ का प्राइस बैंड

    Monolithisch India ने आईपीओ के लिए 135-143 रुपये प्रति शेयर के बीच प्राइस बैंड फिक्स किया है। इसका लॉट साइज 1000 शेयरों का है यानी निवेशक न्यूनतम 1,000 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, और एक लॉट खरीदने के लिए 1,43,000 रुपये (हायर प्राइस बैंड पर) का निवेश करना होगा।

    यह पब्लिक इश्यू योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए 32.8%, खुदरा निवेशकों के लिए 29.9% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 12.8% व बाकी अन्य के लिए रिजर्व है।

    ये भी पढ़ें- ITR filing 2025: CBDT ने बदले नियम, इन मामलों में हर करदाता की होगी अनिवार्य स्क्रूटनी

    क्या है कंपनी का बिजनेस

    अगस्त 2018 में स्थापित मोनोलिथिश इंडिया लिमिटेड, विशेष प्रकार के "रैमिंग मास" का निर्माण और आपूर्ति करती है, जो आयरन और स्टील इंडस्ट्री में उपयोग किया जाता है।

    कंपनी आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपने बिजनेस के विस्तार और विकास के लिए उपयोग में लाना चाहती है। इसमें नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की स्थापना, जमीन खरीदी, फैक्ट्री शेड का निर्माण और मशीनरी खरीदी समेत कई उद्देश्य शामिल हैं।

    ये भी पढ़ें- Stock Split: ये आईटी कंपनी देगी अपने हर शेयर के बदले 5 शेयर, क्या ये है निवेश का मौका?

    (डिस्क्लेमर: यहां आईपीओ को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)