Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Stock Split: ये आईटी कंपनी देगी अपने हर शेयर के बदले 5 शेयर, क्या ये है निवेश का मौका?

    Updated: Sun, 15 Jun 2025 05:49 PM (IST)

    आईटी कंपनी केल्टन टेक अपने स्टॉक को स्प्लिट करने जा रही है। यानी अगर आपके पास Kellton Tech का 1 शेयर है जिसकी फेस वैल्यू 5 रुपए है तो अब आपको उसी के बदले 5 शेयर मिलेंगे। जिनकी फेस वैल्यू 1-1 रुपए होगी। हालांकि टोटल वैल्यू वही रहेगी लेकिन शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी।

    Hero Image
    कंपनी का मानना है कि स्टॉक स्प्लिट करने से लोग ज्यादा निवेश करेंगे।

    नई दिल्ली। अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं और खासकर आईटी सेक्टर (IT Sector) की कंपनियों में रुचि रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, IT कंपनी Kellton Tech Solutions Limited ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने एक शेयर के बदले 5 शेयर (Stock split) देने की घोषणा की है। यानी कंपनी अपने शेयरों को 1:5 के रेशियो में स्प्लिट करने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टॉक स्प्लिट क्या होता है?

    इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास केल्टन टेक ( Kellton Tech Stock Price ) का 1 शेयर है, जिसकी फेस वैल्यू 5 रुपए है, तो अब आपको उसी के बदले 5 शेयर मिलेंगे। जिनकी फेस वैल्यू 1-1 रुपए होगी। हालांकि टोटल वैल्यू वही रहेगी, लेकिन शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी।

    यह भी पढ़ेें- कौन हैं लैरी एलिसन जो बेज़ोस को पीछे छोड़ बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर, जेम्स बॉन्ड जैसी लाइफ, 50 साल छोटी GF

    कंपनी का उद्देश्य क्या है?

    स्टॉक स्प्लिट (Stock split) करने को लेकर केल्टन टेक सॉल्यूशन लिमिटेड (Kellton Tech Solutions Limited) ने स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें बताया कि कंपनी का स्टॉक स्प्लिट (Stock split) का मकसद है कि शेयर ज्यादा लिक्विड हों और छोटे निवेशकों की भागीदारी बढ़ सके। कंपनी का मानना है कि एक रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर आम निवेशकों को ज्यादा आकर्षित कर सकते हैं।

    बोर्ड मीटिंग में क्या हुआ?

    दरअसल, 14 जून 2025 को बोर्ड की मीटिंग हुई, जिसमें अहम फैसला लिया गया। केल्टन के मुताबिक, 55 लाख कन्वर्टिबल वारंट्स जारी किए जाएंगे, जिन्हें 18 महीने में 126 रुपए प्रति वारंट की दर से शेयर में बदला जा सकेगा। इससे कंपनी को लगभग 69.30 करोड़ रुपए की कैपिटल प्राप्त होगी। तीन निवेशकों को ये वारंट्स दिए जाएंगे, जिनमें प्रमोटर कंपनी Matnic Finvest LLP को सबसे ज्यादा (45 लाख वारंट) मिलेंगे।

    यह भी पढ़ें- Market outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी Nifty/Bank nifty की चाल? क्या कह रहा चार्ट? एक्सपर्ट से आज ही जानिए

    शेयरहोल्डर की मंजूरी बाकी

    हालांकि ये सारे फैसले अभी शेयरहोल्डर्स (Shareholders) की मंजूरी मिलनी है। इसके लिए कंपनी 11 जुलाई 2025 को EGM यानी एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग करेगी। उसके बाद ही स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट घोषित की जाएगी।

    निवेश के लिहाज से क्या है मतलब?

    स्टॉक स्प्लिट (Stock split) के बाद शेयर ज्यादा निवेशकों को आकर्षित कर सकते हैं, जिससे शेयर की मांग बढ़ने की संभावना है। हालांकि निवेश का फैसला बाजार की अन्य परिस्थितियों और कंपनी की फंडामेंटल स्थिति के आधार पर करना चाहिए।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)