Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस Penny Stock पर गिरी सेबी की गाज, शेयर बेचने की लगी होड़; क्या आपने भी किया है निवेश?

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 04:50 PM (IST)

    Mishtann Foods सेबी ने अपनी जांच में पाया कि Mishtann Foods के फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स में गंभीर खामियां हैं। कंपनी ने कई फर्जी ट्रांजैक्शन किए और खरीद-बिक्री के आंकड़े को काफी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया। कंपनी ने जितनी बिक्री दिखाई इन्वेंट्री उसके मुताबिक बेहद कम थी। सेबी ने कंपनी उसके प्रमोटर और CMD हितेशकुमार गौरीशंकर पटेल को सिक्योरिटीज मार्केट से बैन कर दिया है।

    Hero Image
    मिष्ठान फूड्स को गलत तरीके से जुटाया गया फंड भी वापस करना होगा।

    Mishtann Foods News: शेयर बाजार नियामक SEBI ने मिष्ठान फूड्स लिमिटेड (Mishtann Foods Ltd) के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। उसने कंपनी, उसके प्रमोटर और CMD हितेशकुमार गौरीशंकर पटेल को सिक्योरिटीज मार्केट से बैन कर दिया है। SEBI ने अपनी जांच में पाया है कि कंपनी ने फर्जी लेनदेन और धोखाधड़ी के जरिए फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स में गंभीर गड़बड़ी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिष्ठान फूड्स पर क्या आरोप हैं?

    SEBI ने अपनी जांच में पाया कि मिष्ठान फूड्स ने अपनी बिक्री और लेनदेन के आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए। कंपनी ने जितनी बिक्री दिखाई, उसकी तुलना में इन्वेंट्री बेहद कम थी। फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स में भारी अनियमितताएं मिलीं।

    कंपनी के शेयरधारकों की संख्या 2018 के अंत में सिर्फ 516 थी, जो FY2025 की दूसरी तिमाही में 4.23 लाख तक पहुंच गई। SEBI ने यह भी पाया कि कंपनी के प्रमोटर हितेशकुमार पटेल ने मार्च तिमाही से लगातार शेयर बेचकर 50 करोड़ रुपये कमाए।

    SEBI ने क्या एक्शन लिया है?

    सिक्योरिटीज मार्केट में बैन: मिष्ठान फूड्स और उसके प्रमोटर अब अगले आदेश तक किसी भी तरह की ट्रेडिंग नहीं कर सकेंगे और न ही नया फंड जुटा पाएंगे।

    फंड लौटाने का निर्देश: मिष्ठान फूड्स को वह पैसा भी लौटाना होगा, जो उसने गलत तरीके से ग्रुप की इकाइयों और अन्य माध्यमों से जुटाया था। इसमें 49.12 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू और 47.10 करोड़ रुपये के अन्य फंड शामिल हैं।

    कारण बताओ नोटिस: SEBI ने मिष्ठान फूड्स, उसके प्रमुख अधिकारियों, और 12 अन्य संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें 21 दिनों में जवाब दाखिल करना होगा।

    मिष्ठान फूड्स के शेयरों का हाल

    सेबी के फैसले के बाद मिष्ठान फूड्स के शेयर 19.97 फीसदी गिरकर 12.42 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक साल में इस शेयर ने 20 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 25.36 रुपये और न्यूनतम स्तर 11.77 रुपये है। इसमें सितंबर तिमाही तक प्रमोटर के पास 43.48 हिस्सेदारी थी। वहीं, फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) 5.63 फीसदी और रिटेल इन्वेस्टर्स 50.90 हिस्से के मालिक थे।

    निवेशकों को क्या करना चाहिए?

    अगर आपने भी मिष्ठान फूड्स में पैसे लगा रखे हैं, तो आपको अपने निवेश की समीक्षा करनी चाहिए। आपको अपने फाइनेंशियल एक्सपर्ट से भी सलाह लेनी चाहिए और उसके मुताबिक आगे कदम उठा नहीं चाहिए। वहीं, निवेशकों को अभी के लिए मिष्ठान फूड्स में एंट्री करने से बचना चाहिए। कंपनी के खिलाफ काफी गंभीर आरोप हैं और इसके शेयरों में आगे भी बड़ी गिरावट की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें : साइबर फ्रॉड के बाद खाते से निकली रकम को वापस लाना बड़ी चुनौती, आखिर कहां होती है दिक्कत?