Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोमैक्स कैनवस फेमिली का नया सदस्य 'मैग्नस', इसमें भी है दम

    By Edited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

    भारतीय स्मार्टफोन बाजार में घरेलू फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स एक के बाद एक धमाका कर रही है। कंपनी ने अपने कैनवस सीरिज का नया मॉडल 'मैग्नस' लांच किया है। इस नए स्मार्टफोन 'माइक्रोमैक्स कैनवस मैग्नस' की कीमत 14,

    नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में घरेलू फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स एक के बाद एक धमाका कर रही है। कंपनी ने अपने कैनवस सीरिज का नया मॉडल 'मैग्नस' लांच किया है। इस नए स्मार्टफोन 'माइक्रोमैक्स कैनवस मैग्नस' की कीमत 14,999 रुपए हैं। इसमें स्मार्टफोन के सभी फीचर्स मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेशनल स्टाइल में माइक्रोमैक्स, 'एक्स मैन' करेगा सबकी छुट्टी!

    गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कंपनी ने फुली एचडी स्मार्टफोन कैनवस टर्बो को लॉन्च किया था जिसकी कीमत 19,990 रुपये है। यानी कैनवस मैग्नस की कीमत इससे काफी कम है।

    आ गया माइक्रोमैक्स का फुल एचडी स्मार्टफोन 'कैनवस टर्बो'

    'कैनवस मैग्नस' स्मार्टफोन 4.2 जेली बीन प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो 720X1280 पिक्सल रेसोल्यूशन के साथ 5 इंच डिस्पले में हैं। प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन में 1.5जीएचजेड क्वाड-कोर प्रोसेसर है। इसके अलावा, 1 जीबी रेम भी मौजूद है जोकि ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। साथ ही, इसमें 12 मेगापिक्सल रियर और 2 मेगापिक्सल बैक कैमरा दिया है जो एलईडी फ्लैशलाइट के साथ हैं। जिससे आप फुल एचडी वीडियो शूट भी कर सकते है।

    माइक्रोमैक्स का फनबुक टैब मिनी पी 410 लांच

    कनैक्टिविटी की बात करे तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/एजीपीएस और थ्रीजी को भी कनेक्ट कर सकते है। इस स्मार्टफोन के साथ ही माइक्रोमैक्स कैनवस सीरिज का यह 11वां फोन कंपनी ने लॉन्च किया है। कैनवस का परिवार धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है और कंपनी की बाजार हिस्सेदारी भी बढ़ती जा रही है।