Mercedes से BMW की कारों पर 10 लाख रुपये तक की बचत, लग्जरी गाड़ियों पर GST बढ़ा, लेकिन Cess हटने से हुआ फायदा
छोटी कारों पर जीएसटी की दरें घटी हैं लेकिन महंगी कारों पर टैक्स बढ़ा है। इसके बावजूद बीएमडब्ल्यू से लेकर मर्सडीज समेत अन्य लग्जरी कार कंपनियां अपने मॉडल्स पर 10 लाख रुपये तक की छूट दे रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि महंगी कारों पर 40 प्रतिशत जीएसटी होगा लेकिन कोई उपकर नहीं लगेगा।

नई दिल्ली। जीएसटी दरों (GST Rates) में बड़े बदलाव के बाद अब ऑटोमोबाइल कंपनियों को त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। खास बात है कि 1200 cc तक की कारों पर जीएसटी की दरें घटी हैं लेकिन महंगी कारों (GST on Luxury Cars) पर टैक्स बढ़ा है, फिर भी बीएमडब्ल्यू से लेकर मर्सडीज समेत अन्य लग्जरी कार कंपनियां, अपने मॉडल्स पर 10 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि लग्जरी कारों पर 40 प्रतिशत जीएसटी लागू होगा लेकिन कोई उपकर (Cess) नहीं लगेगा। जीएसटी काउंसिल के इस फैसले से लग्जरी कारों की कीमतें भी कम हो गई हैं।
इससे पहले लग्जरी कारों पर जीएसटी की दर 28 फीसदी थी और साथ में उपकर भी लगता था। इसके चलते टैक्स की कुल दर 50 फीसदी तक चली जाती थी। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ हरदीप सिंह बरार ने कहा कि प्रीमियम कारों पर बिना किसी अतिरिक्त उपकर के 40 प्रतिशत जीएसटी प्रीमियम कार उद्योग के लिए अच्छी खबर है और इससे नई बिक्री को बढ़ावा मिलेगा। वही, हुंडई मोटर इंडिया के एमडी उनसू किम ने कहा कि जीएसटी में बदलाव से ऑटोमोटिव सेक्टर को सीधा फायदा होगा।
बदल गईं जीएसटी की दरें
1,200 cc से कम और 4,000 मिमी से कम लंबाई वाले पेट्रोल, एलपीजी और सीएनजी वाहन और 1,500 cc और 4,000 मिमी तक लंबाई वाले डीजल वाहन 18 प्रतिशत के टैक्स ब्रेकेट में आ गए हैं। पहले, इन दोनों कैटेगरीज पर क्रमशः 1 प्रतिशत क्षतिपूर्ति उपकर के साथ 28 प्रतिशत जीएसटी और 3 प्रतिशत क्षतिपूर्ति उपकर के साथ 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था। वहीं, लग्जरी कारों पर 28 प्रतिशत जीएसटी और उपकर के साथ 55 प्रतिशत तक की दर से टैक्स लगता था।
कितनी सस्ती होंगी महंगी कारें
जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद मर्सिडीज-बेंज ने अपनी सबसे लोकप्रिय कारों की नई कीमतों की घोषणा की है, जो 22 सितंबर, 2025 से भारत में सभी मर्सिडीज-बेंज डीलरशिप पर लागू होंगी।
BMW अपनी X7 कार पर ग्राहकों को सबसे ज्यादा लाभ दे रही है, क्योंकि अब यह 8.9 लाख रुपये सस्ती हो गई है।
ऑडी इंडिया ने भी 22 सितंबर 2025 से जीएसटी बेनेफिट देने के लिए अपनी कारों पर 7.8 लाख रुपये से ज्यादा की कटौती का ऐलान किया है।
टाटा समूह की कंपनी जगुआर लैंड रोवर भी जीएसटी कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को देगी। इसके तहत कंपनी की कारों की कीमत में 4.6 लाख रुपये से लेकर 9.9 लाख रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।