Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायबिटीज के लिए हफ्ते में एक बार ली जाने वाली दवा चर्चा में, जानें एक महीने के डोज की कितनी है कीमत

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 06:07 PM (IST)

    एलाइ लिली एंड कंपनी ने Mounjaro (टिर्जेपाटाइड) को क्विकपेन डिवाइस के रूप में पेश किया है जो डायबिटीज (Diabetes injectable drug price) और वजन घटाने के इलाज में मरीजों को नए विकल्प देगा। यह प्री-फिल्ड पेन है जिसे हफ्ते में एक बार लगाया जाता है और इसमें कई फिक्स्ड डोज विकल्प हैं।

    Hero Image
    माउंजारो क्विकपेन एक प्री-फिल्ड पेन है, जिसे हफ्ते में एक बार लगाया जाता है।

    नई दिल्ली। इली लिली (Eli Lilly) एंड कंपनी (इंडिया) ने अपना Mounjaro (टिर्जेपाटाइड) अब पूरे देश में क्विकपेन डिवाइस (KwikPen device) के रूप में मुहैया करा दिया है। इसके साथ ही डायबिटीज और वजन घटाने के इलाज में मरीजों के पास नए विकल्प जुड़ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माउंजारो क्विकपेन एक प्री-फिल्ड पेन है, जिसे हफ्ते में एक बार (diabetic medicine take once a week) लगाया जाता है। इसमें चार फिक्स्ड डोज के विकल्प होते हैं और यह छह अलग-अलग स्ट्रेंथ (2.5 मिग्रा, 5 मिग्रा, 7.5 मिग्रा, 10 मिग्रा, 12.5 मिग्रा और 15 मिग्रा) में मिलती है, जिससे डॉक्टर मरीज की जरूरत के अनुसार इलाज को पर्सनलाइज कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: धमाल मचाने 19 अगस्त को आ रहा Vikram Solar IPO, जानें कितना है प्राइस बैंड और GMP

    यह लॉन्च, कुछ हफ्ते पहले नोवो नॉर्डिस्क द्वारा लाए गए उसके वजन घटाने वाले इंजेक्टेबल ड्रग ‘वेगोवी’ (सेमाग्लूटाइड) के बाद हुआ है। वेगोवी भी चार-डोज पेन डिवाइस में आता है और पांच अलग स्ट्रेंथ में उपलब्ध है। इसे मोटापे और/या टाइप-2 डायबिटीज वाले मरीज (BMI 30 से अधिक या BMI 27 से अधिक और अन्य बीमारियों के साथ) घर पर खुद लगा सकते हैं।

    माउंजारो क्विकपेन (प्रति माह)
    2.5 मिग्रा ₹14,000
    5 मिग्रा ₹17,500
    7.5 मिग्रा ₹22,000
    10 मिग्रा ₹22,000
    12.5 मिग्रा ₹27,500
    15 मिग्रा ₹27,500

    बिजनेसलाइन न्यूजपेपर के मुताबिक सीनियर डायबिटोलॉजिस्ट डॉ. राजीव कोविल ने बताया कि माउंजारो और वेगोवी की कीमतें लगभग समान हैं और डॉक्टर, मरीज की जरूरत व अन्य फायदों जैसे हृदय स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर दवा चुनेंगे। उन्होंने बताया कि माउंजारो का 5 मिग्रा डोज, वेगोवी के 1 मिग्रा डोज के बराबर है और दोनों की कीमत 17,000 रुपये से अधिक है।

    उन्होंने कहा कि माउंज़ारो का पेन फॉर्मेट, इसके वायल वर्जन की जगह ले सकता है, ठीक वैसे ही जैसे वेगोवी का इंजेक्टेबल वर्ज़न, ओरल सेमाग्लूटाइड के उपयोग को प्रभावित कर सकता है। हालांकि, इंजेक्शन से परहेज़ करने वालों के लिए वायल या ओरल विकल्प उपलब्ध रहेंगे।

    उद्योग विशेषज्ञों के मुताबिक, भारत में इन दवाओं की कीमतें विदेशी बाज़ारों की तुलना में कम हैं। अगले साल भारत सहित कुछ बाजारों में सेमाग्लूटाइड का पेटेंट खत्म होने पर जेनेरिक दवाएं आने की संभावना है, जिससे कीमतों में और कमी आ सकती है।

    यह भी पढ़ें: पिज्जा बेच कमाया 1702 करोड़ का रेवेन्यू, जिसने लगाए 20 हजार रुपये बन गए 5 लाख से ज्यादा