Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! एक शेयर करा देगा ₹900+ की कमाई, इस कार कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह, क्या बोले एक्सपर्ट्स?

    Maruti Suzuki Shares मारुति सुजुकी का एक शेयर 900 रुपए से ज्यादा की कमाई करा सकता है। इस शेयर ने 5 साल में करीब 113% का रिटर्न दिया है और करीब दो दोगुनी कीमत पर कारोबार कर रहा है। एक्सपर्स्ट ने इस शेयर पर नजर रखने की सला दी है। इसका टारगेट प्राइस 13773 रुपए है।

    By Ankit Katiyar Edited By: Ankit Katiyar Updated: Fri, 04 Jul 2025 03:12 PM (IST)
    Hero Image
    कंपनी ने पांच साल में 113% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

    नई दिल्ली| जापानी कार निर्माता कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की सब्सिडियरी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) में निवेश का अच्छा मौका है। विशेषज्ञों ने कंपनी के शेयर्स पर नज़र (Maruti Suzuki share recommendation) रखने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सपर्स्ट्स (expert stock advice) का मानना है कि आने वाले दिनों में कंपनी का एक शेयर 900 रुपए से ज्यादा की कमाई (potential ₹900 profit) करा सकता है। क्योंकि, इस शेयर ने पिछले 5 साल में करीब 113% का रिटर्न दिया है और करीब दो दोगुनी कीमत पर कारोबार कर रहा है। 

    कितना है टारगेट प्राइस?

    कंपनी का मार्केट कैप 4,00,926 करोड़ रुपए है। हाल ही के टेक्निकल एनालिसिस से पता चलता है कि स्टॉक ने 12,900 रुपए के लेवल पर ट्राएंगल ब्रेकआउट किया है, जो निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है।कंपनी के एक शेयर का करेंट मार्केट प्राइस (CMP) 12,647 रुपए है। एक्सपर्ट्स ने शेयर्स का टारगेट प्राइस 13,773 रुपए रखा है। यानी इस शेयर में 8% की बढ़त हो सकती है। 

    यह भी पढ़ें- इस फाइनेंस कंपनी ने 5 साल में दिया 214% का रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी शेयर खरीदने की सलाह; जानें कितना है टारगेट प्राइस?

    स्टॉक में तेजी के संकेत

    विशेषज्ञों के अनुसार, मारुति सुजुकी का स्टॉक 50 दिन के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) पर बना हुआ है, जो इसकी स्थिरता दिखाता है। इसके अलावा, बढ़ते वॉल्यूम और RSI इंडिकेटर का बुलिश क्रॉसओवर स्टॉक में तेजी के संकेत दिखा रहा है। हालांकि, इसका इमिडिएट सपोर्ट लेवल 12,350 रुपए बना हुआ है, जो गिरावट की स्थिति में महत्वपूर्ण हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- Explainer : घर खरीदना सही या किराए पर रहना, किसमें नुकसान, किसमें फायदा? एक्सपर्ट से समझिए एक-एक डिटेल

    दिन भर होता रहा उतार-चढ़ाव

    शुक्रवार को कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार सुबह बाजार खुलने पर कंपनी के शेयर 12,737 रुपए पर कारोबार कर रहे थे। लेकिन 3 बजे तक शेयर्स में 80 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। खबर लिखे जाने तक शेयर 12,640 रुपए के आसपास कारोबार कर रहे थे। एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव आम बात है। हालांकि, कंपनी के शेयर में तेजी बनी रहेगी या नहीं, यह आने वाले दिनों में साफ होगा।  

    शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)