Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फाइनेंस कंपनी ने 5 साल में दिया 214% का रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी शेयर खरीदने की सलाह; जानें कितना है टारगेट प्राइस?

    Bajaj Finance stock बजाज फाइनेंस का शेयर शुक्रवार को 922 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। विशेषज्ञों का मानना है यह शेयर निवेशकों को मोटी कमाई करा सकता है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 1000 रुपए रखा है। यानी इसमें 9.7% की संभावित बढ़त हो सकती है।

    By Ankit Katiyar Edited By: Ankit Katiyar Updated: Fri, 04 Jul 2025 01:39 PM (IST)
    Hero Image
    यह शेयर अभी 922 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।

    नई दिल्ली | बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Ltd Share Price) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में धमाकेदार प्रदर्शन किया और निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस शेयर ने पिछले पांच साल में 214% का रिटर्न दिया है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और कहा है कि यह शेयर आने वाले दिनों में मोटी कमाई करा सकता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसी है कंपनी की परफॉर्मेंस ?

    कंपनी का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 25% बढ़कर 4.41 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। यह दर्शाता है कि कंपनी की लोन देने की क्षमता और मार्केट में पकड़ मजबूत हो रही है। इसके साथ ही, डिपॉजिट बुक में भी 15% की बढ़ोतरी हुई है, जो बढ़कर 72,100 करोड़ रुपए हो गई है। जून 2024 में जहां कंपनी का क्लाइंट बेस 88.11 मिलियन था, जो जून 2025 तक बढ़कर 106.51 मिलियन हो गया है। यह कंपनी की लोकप्रियता और विश्वसनीयता का प्रतीक है।

    यह भी पढ़ें- Explainer : घर खरीदना सही या किराए पर रहना, किसमें नुकसान, किसमें फायदा? एक्सपर्ट से समझिए एक-एक डिटेल

    निवेशकों को सलाह

    बजाज फाइनेंस की लॉन्ग टर्म फाउंडेशन बेहद मजबूत है। विश्लेषकों का अनुमान है कि FY25-FY27 के दौरान कंपनी का AUM और PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 25% की CAGR से बढ़ेगा। इसके अलावा, FY27 में कंपनी का RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स)  4.1%  और RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 21.0% रहने की उम्मीद है। ये आंकड़े कंपनी की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और प्रॉफिट को दर्शाते हैं। विशेषज्ञों की सलाह है कि यह स्टॉक उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो वित्तीय क्षेत्र में स्थिर और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट चाहते हैं।

    यह भी पढ़ें- ये हैं देश के 10 सबसे बड़े म्यूचुअल फंड, देते हैं 33% तक का रिटर्न; आपके लिए कौन सा है बेस्ट? देखें पूरी लिस्ट

    कितना है टारगेट प्राइस ?

    यह शेयर शुक्रवार को 922 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। विशेषज्ञों ने इसका टारगेट प्राइस 1000 रुपए तक जा सकता है और 9.7% की संभावित बढ़त को दर्शाता है। यह उन निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर हो सकता है, जो स्थिर रिटर्न और लॉन्ग टर्म ग्रोथ की तलाश में हैं। 

    शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)