Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के नवाब या कानपुर के कारोबारी, किस शहर के लोगों के पास है ज्यादा दौलत; जानें किस पर बरसती है लक्ष्मी?

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 12:14 PM (IST)

    Richest City Lucknow or Kanpur  यूपी की अर्थव्यवस्था में राजधानी लखनऊ और कानपुर नगर का बड़ा योगदान है। दोनों शहर अपने आप में बहुत ही खास हैं। इन शहरों में देश के बड़े-बड़े कारोबारी और राजनेता रहते हैं। इसके चलते दोनों ही शहरों की प्रति व्यक्ति यूपी के छोटे शहर से अधिक है। लेकिन दोनों में अमीर कौन है? आइए जानते हैं।

    Hero Image
    लखनऊ के नवाब या कानपुर के कारोबारी, किस शहर के लोगों के पास है ज्यादा दौलत

    नई दिल्ली। Richest City Lucknow or Kanpur: आज के समय में जिसके पास जितना ज्यादा पैसा वो उतना बलवान माना जाता है। या कहें पावरफुल होता है। भारत में ऐसे कई शहर जो अमीरी के मामले में टॉप पर रहते हैं। लेकिन आज हम उत्तर प्रदेश के ऐसे दो शहरों की बात करेंगे, जिनकी हमेशा चर्चा होती रहती है। एक है यूपी की राजधानी लखनऊ तो दूसरी है लेदर सिटी के नाम से मशहूर कानपुर। दोनों शहर अपने आप में बहुत ही खास हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक को नवाबों का शहर तो दूसरे को व्यापारियों का शहर बोला जाता है। लेकिन इन दोनों में से सबसे अमीर कौन है? आइए इस लेख में जानते हैं कि किस शहर के लोगों के पास सबसे ज्यादा दौलत है।

    वैसे दोनों शहर यूपी के आर्थिक विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। राजधानी होने के नाते लखनऊ अपने आप में बहुत खास है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि कानपुर पीछे है।

    कानपुर का भी अपना एक अलग इतिहास रहा है। हालांकि, हम इतिहास की बात नहीं करेगे। हम इस कहानी में दोनों शहर की प्रति व्यक्ति आय की बात करेंगे।

    कानपुर की प्रति व्यक्ति आय कितनी है?

    लेदर सिटी के नाम से मशहूर कानपुर में एक से एक बड़े-बड़े व्यापारी रहते हैं। यूपी के सबसे अमीर व्यक्ति और RSPL ग्रुप के संस्थापक मुरलीधर ज्ञानचंदानी इसी शहर के हैं। इसी तरह से देश के कई बड़े अरबपति कानपुर में रहते हैं।

    इन सभी व्यापारियों की वजह से शहर की प्रति व्यक्ति आय छोटे शहरों से कहीं अधिक है। जागरण बिजनेस को यूपी के अर्थ एवं सांख्य विभाग यानी Directorate of Economics & Statistics को बताया कि कानपुर नगर की प्रति व्यक्ति आय 131956 रुपये है।

    कानपुर नगर यूपी में प्रति व्यक्ति आय के मामले में 8वें नंबर पर है। वहीं, अगर कानपुर देहात की बात करें तो इसकी प्रति व्यक्ति आय 102657 रुपये है।

    लखनऊ की प्रति व्यक्ति आय कितनी है?

    उत्तर प्रदेश के लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है। इस शहर में कई बड़े व्यापारी और आला अधिकारियों से लेकर बड़े राजनेता रहते हैं।

    इन सभी की संपत्ति के चलते इस शहर की प्रति व्यक्ति आय आम शहरों की अपेक्षा ज्यादा है। जागरण बिजनेस को यूपी के अर्थ एवं सांख्य विभाग ने बताया कि लखनऊ की प्रति व्यक्ति आय 216734 रुपये है।

    कानपुर या लखनऊ कौन अमीर?

    प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से लखनऊ अमीर है। क्योंकि लखनऊ की पर कैपिटा इनकम 216734 रुपये है, जबकि कानपुर नगर की 131956 रुपये है। प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से लखनऊ यूपी का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।

    UP का सबसे अमीर शहर कौन?

    प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से उत्तर प्रदेश का सबसे अमीर शहर गौतमबुद्ध नगर है, जिसे हम नोएडा के नाम से भी जानते हैं। 2023-24 के डेटा के आधार पर UP के Directorate of Economics & Statistics विभाग ने हमें बताया कि गौतमबुद्ध नगर की प्रति व्यक्ति आय 1017758 रुपये है। यह लखनऊ की PER Capita Income से करीब 5 गुना है।

    यह भी पढ़ें- अयोध्या, मथुरा और काशी में सबसे अमीर कौन? राम, कृष्ण या फिर शिव, किसकी नगरी अधिक धनवान; जानें नंबर वन कौन