Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवाबों के लखनऊ या रजवाड़ों का शहर जयपुर, किस सिटी के लोग हैं ज्यादा रईस और कितना कमाते, इन आंकड़ों से समझें

    लखनऊ और जयपुर दोनों भारत के मशहूर शहर हैं जो अपनी शान-ओ-शौकत के लिए जाने जाते हैं। हालांकि प्रति व्यक्ति आय और अन्य आर्थिक लिहाज से दोनों शहरों की इकोनॉमी में अंतर है जो उन्हें एक-दूसरे से ज्यादा अमीर दर्शाते हैं। इन आंकड़ों को देखने पर पता चलता है कि जिला सकल उत्पाद और प्रति व्यक्ति आय के लिहाज से जयपुर लखनऊ से ज्यादा आगे है।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:08 PM (IST)
    Hero Image
    लखनऊ और जयपुर की प्रति व्यक्ति आय में बड़ा अंतर है।

    नई दिल्ली। भारत के कुछ शहर सालों से अपनी शान-ओ-शौकत व राजशाही ठाठ बाट के लिए जाने जाते हैं। रियासतों के जमाने में इन शहरों में काफी पैसा और समृद्धि थी। चूंकि, रियासतों का दौर खत्म हो चुके 78 साल हो चुके हैं इसलिए अब इनकी अमीरी का अंदाजा यहां की प्रति व्यक्ति आय (Per Capita Income) और डीडीपी (डिस्ट्रिक्ट डॉमेस्टिक प्रोडक्ट) से लगाया जाता है। क्या आप जानते हैं नवाबों के शहर कहे जाने वाले लखनऊ और रजवाड़ों का ठिकाना कहे जाने वाले जयपुर में से किस शहर के लोग ज्यादा रईस हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइये आपको डीडीपी और प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से इन शहरों की हैसियत के बारे में बताते हैं और यह जानने की कोशिश करते हैं कि कौन-सा शहर इस मामले में ज्यादा आगे या अमीर है।

    कितनी है जयपुर वालों की कमाई?

    राजस्थान सरकार की ओर से जारी डिस्ट्रिक्ट डोमेस्टिक प्रोडक्ट की रिपोर्ट 2011-12 से 2020-21 के अग्रिम अनुमानों के अनुसार, वर्ष 2020-21 में इस शहर की अर्थव्यवस्था का आकार वर्तमान मूल्यों पर 122143 करोड़ रुपये अनुमानित रहा।

    वहीं, वर्तमान मूल्यों पर प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2020-21 में 141305 रुपये अनुमानित रही। अग्रिम अनुमानों के अनुसार, यह वर्ष 2011-12 में 76588 रुपये थी।

    क्या है लखनऊ वालों की हैसियत

    उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिला घरेलू उत्पाद वर्ष 2020-21 में स्थाई भावों पर लखनऊ की डीडीपी (डिस्ट्रिक्ट डोमेस्टिक प्रोडक्ट) 41025.18 करोड़ रुपये रहा, जबकि प्रचलित भावों पर यह 61193.63 करोड़ रुपये रहा। उत्तर प्रदेश के ज़िलेवार आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 में लखनऊ ज़िले की प्रति व्यक्ति शुद्ध आय ₹96,606 रही।

    ये भी पढ़ें- ये हैं बिहार की आन-बान और शान वाले 5 सबसे अमीर जिले, पहले पायदान पर पटना, दूसरे-तीसरे पर चौंका देंगे ये नाम

    लखनऊ या जयपुर में कौन ज्यादा रईस

    इन आंकड़ों को देखने पर पता चलता है कि जिला सकल उत्पाद और प्रति व्यक्ति आय के लिहाज से जयपुर, लखनऊ से ज्यादा आगे है। जहां प्रति व्यक्ति आय के मामले में वर्ष 2020-21 में जयपुर वालों की इनकम 141305 रुपये अनुमानित रही। वहीं, उत्तर प्रदेश के ज़िलेवार आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 में लखनऊ ज़िले की प्रति व्यक्ति शुद्ध आय ₹96,606 रही।