Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं बिहार की आन-बान और शान वाले 5 सबसे अमीर जिले, पहले पायदान पर पटना, दूसरे-तीसरे पर चौंका देंगे ये नाम

    Bihar Top 5 Richest District बिहार में कुल 38 जिले हैं लेकिन इनमें 5 सबसे अमीर जिले ऐसे हैं जहां की प्रति व्यक्ति आय काफी ज्यादा है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर पटना है तो दूसरे पर बेगूसराय समेत भागलपुर जिले के नाम आते हैं जो प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से राज्य के सबसे अमीर जिलों में शामिल हैं।

    By Chandrashekhar Gupta Edited By: Chandrashekhar Gupta Updated: Thu, 21 Aug 2025 01:43 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार के 5 सबसे अमीर जिलों में पटना समेत ये नाम शामिल हैं।

    नई दिल्ली। वैसे तो बिहार की गणना अब भी आंशिक रूप से देश में बीमारू राज्य (Bihar Known as Bimaru State) के तौर पर होती है, लेकिन राज्य के हालात पिछले कुछ सालों में काफी सुधरे हैं। क्या आप जानते हैं प्रति व्यक्ति की आय के हिसाब से बिहार के सबसे अमीर जिले (Bihar Richest District) कौन-से हैं। 2022-23 की जिलेवार प्रति व्यक्ति आय के डाटा से राज्य के अमीर जिलों की लिस्ट सामने आई है। बिहार में कुल 38 जिले हैं इनमें से 5 जिले प्रति व्यक्ति आय के हिसाब से बहुत अमीर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार के सबसे अमीर जिले की लिस्ट में पहला नंबर पटना जिले का है, जो प्रदेश की राजधानी भी है। इसके बाद नंबर आता है बेगूसराय समेत अन्य 3 जिलों का है। आइये आपको बताते हैं किस जिले की प्रति व्यक्ति आय कितनी और वह बिहार के अमीर जिलों की लिस्ट में कौन-सा स्थान रखता है।

    पटना नंबर वन

    बिहार के सबसे अमीर जिलों की लिस्ट में पहले नंबर पर पटना है। इस जिले की प्रति व्यक्ति आय 2022-23 के डेटा के अनुसार, पटना में रहने वाले हर व्यक्ति की औसत आय 1,21,396 रुपये है। शिक्षाविद आनंद कुमार से लेकर उद्योगपति अनिल अग्रवाल पटना जिले से ताल्लुक रखते हैं।

    दूसरे पायदान पर कौन

    बिहार में सबसे अमीर जिलों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर बेगूसराय है, जहां प्रति व्यक्ति आय 49064 रुपये है। बेगूसराय जिले की पहचान मशहूर कवि रामधारी सिंह दिनकर से है।

    तीसरे से 5वें नंबर पर ये जिले

    बिहार के अमीर जिलों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मुंगेर है। इस जिले की प्रति व्यक्ति आय 46795 रुपये है। राज्य का यह जिला अपने समृद्ध इतिहास, संस्कृति और धार्मिक महत्व के लिए खास पहचान रखता है।

    इस लिस्ट में चौथे पायदान पर भागलपुर का नाम आता है, जहां कि प्रति व्यक्ति आय 46271 रुपये है। प्रदेश का यह जिला तुस्सार सिल्क और भागलपुरी साड़ी के लिए जाना जाता है।

    ये भी पढ़ें- UP Poorest Cities: ये हैं उत्तर प्रदेश के 5 सबसे गरीब शहर, प्रतापगढ़ है सबसे नीचे; जानें बाकी के 4 कौन

    वहीं, बिहार के सबसे अमीर जिलों की लिस्ट में 5वें नंबर पर रोहतास है। इस जिले की प्रति व्यक्ति आय 34881 रुपये है। यह जिला खनिज कृषि क्षेत्र के लिए खासतौर पर जाना जाता है।